मदद के बहाने बुलाकर लूट लिया कार और मोबाइल - युवती और उसके तीन दोस्तों ने दिया वारदात  को अंजाम

Looted car and mobile by calling for help - the woman and her three friends carried out the incident
 मदद के बहाने बुलाकर लूट लिया कार और मोबाइल - युवती और उसके तीन दोस्तों ने दिया वारदात  को अंजाम
 मदद के बहाने बुलाकर लूट लिया कार और मोबाइल - युवती और उसके तीन दोस्तों ने दिया वारदात  को अंजाम

डिजिटल डेस्क कटनी । मदद के बहाने बुलाने के बाद युवती और उसके तीन दोस्तों ने युवक के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया। स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र के छपरा के समीप हुई घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर पतासाजी प्रारंभ कर दिया है। जानकारी अनुसार हाउसिंग बोर्ड कालोनी माधवनगर निवासी अंजली पाल नामक युवती से आर्डिनेंस फैक्ट्री निवासी रवि प्रकाश राय से जान पहचान थी। सोमवार-मंगलवार की रात युवती ने फोन करके रवि प्रकाश राय को यह जानकारी दी कि वह मां को लेकर छपरा आई थी और अब वापस जाने के लिए वाहन नहीं मिल रहा। युवती द्वारा मदद मांगने पर युवक कार से छपरा पहुंचा लेकिन इसी बीच तीन युवक वहां पहुंच गए जिन्होंने धक्का देकर रवि प्रकाश को गिरा दिया और उसका मोबाइल छीन लिया। इसके बाद जब तक युवक माजरा समझ पाता तब तक युवती व उसके तीनों साथी उसकी कार लेकर चंपत हो गए। पीडि़त ने स्लीमनाबाद थाने जाकर शिकायत दर्ज कराया जिसके  आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया है। थाना प्रभारी अजय बहादुर ङ्क्षसह ने बताया कि आरोपियों की पतासाजी गंभीरता से की जा रही है और शीघ्र ही उनके पकड़े जाने की संभावना है।
 

Created On :   6 Jan 2021 6:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story