बगदरा घाटी में कट्टे से फायर कर ट्रक ड्राइवर और क्लीनर से लूट

Looted truck driver and cleaner by firing a gun in Bagdara valley
बगदरा घाटी में कट्टे से फायर कर ट्रक ड्राइवर और क्लीनर से लूट
4 बदमाशों ने वारदात को दिया अंजाम बगदरा घाटी में कट्टे से फायर कर ट्रक ड्राइवर और क्लीनर से लूट




डिजिटल डेस्क सतना। नयागांव थाना अंतर्गत बगदरा घाटी में अज्ञात बदमाशों ने कट्टे से हवाई फायर कर ट्रक ड्राइवर और क्लीनर को लूट लिया। सनसनीखेज वारदात सामने आने पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर आधा दर्जन संदेहियों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने बताया कि चालक शेर मोहम्मद 26 वर्ष और क्लीनर रफीक मोहम्मद 25 वर्ष, (निवासी-नूह, जिला मेवात-हरियाणा) मंगलवार को प्रयागराज से ट्रक क्रमांक सीजी- 04 एलक्यू- 8424 में मटर लोड कर जबलपुर जा रहे थे। रात करीब साढ़े 10 बजे बगदरा घाटी में एसएएफ कैंप को पार कर जैसे ही ट्रक बटोही मोड़ पर पहुंचा, तभी झाडिय़ों में छिपे 4 लोग अचानक सामने आ गए और कट्टा तान दिया, जिससे घबराकर ड्राइवर ने गाड़ी रोक दी। इसके बाद बदमाशों ने दोनों को नीचे उतारकर बुरी तरह मारपीट करते हुए शेर मोहम्मद का मोबाइल और 11 सौ रुपए छीन लिए। इस बीच क्लीनर रफीक ने भागने का प्रयास किया तो एक बदमाश ने कट्टे से फायर झोंक दिया, जिससे निकली गोली उसके सीने को छूती हुई निकल गई। इससे पहले कि लुटेरे और उत्पात मचाते कोई वाहन उनकी तरफ आता दिखाई दिया, लिहाजा चारों लोग जंगल में ही भाग गए।
क्लीनर चित्रकूट और ड्राइवर मझगवां की तरफ भागा-
घबराहट में क्लीनर रफीक पैदल ही चित्रकूट की तरफ भाग निकला, जबकि ड्राइवर शेर मोहम्मद ट्रक लेकर मझगवां की तरफ चला आया, उसने सीधे थाने आकर घटना की जानकारी दी, तब नयागांव थाने में खबर भेजी गई। पुलिसकर्मियों ने ही किसी तरह रफीक से संपर्क किया और उसे जानकीकुंड अस्पताल में भर्ती कर इलाज शुरू कराया। बुधवार सुबह डॉक्टर ने हालत ठीक होने पर छुट्टी दे दी। इस घटना में नयागांव पुलिस ने लूट, आम्र्स एक्ट और एडी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर आधा दर्जन संदेहियों को हिरासत में ले लिया है। बताया गया है कि वारदात सामने आने के बाद पुलिस ने गुप्त गोदावरी मोड़ के पास काफी भाग-दौड़ के बाद एक बदमाश को पकड़ लिया।
एसपी ने बनाईं 5 टीमें-
बगदरा घाटी में लूट की घटना की सूचना पर एसपी धर्मवीर सिंह ने बुधवार शाम को चित्रकूट पहुंचकर पीडि़तों से मुलाकात करने के अलावा संदेहियों से कड़ी पूछताछ की है। उन्होंने एसडीओपी अभिनव चौकसे और टीआई संतोष तिवारी को जल्द से जल्द अपराधियों की धर-पकड़ के निर्देश देते हुए धारकुंडी, बरौंधा और मझगवां के थाना प्रभारियों के नेतृत्व में अलग-अलग टीमें गठित की हैं। सहयोग के लिए साइबर सेल को भी लगाया गया है।

Created On :   25 Aug 2021 9:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story