इस वर्ष भी नहीं निकलेगी भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा

Lord Jagannaths Rath Yatra will not come out this year too
इस वर्ष भी नहीं निकलेगी भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा
इस वर्ष भी नहीं निकलेगी भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा

डिजिटल डेस्क जबलपुर ।  कोरोना के संक्रमण से आम लोगों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के मद्देनजऱ पिछले वर्ष की तरह इस बार भी शहर में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा नहीं निकाली जाएगी। यह निर्णय भगवान जगन्नाथ रथयात्रा आयोजन समितियों के पदाधिकारियों द्वारा गत दिवस कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में प्रशासन के साथ हुई बैठक में सर्वसहमति से लिया गया। अपर कलेक्टर हर्ष दीक्षित की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में समितियों की ओर से कहा गया है कि भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा के दिन केवल मंदिरों में सांकेतिक रूप से पूजा-पाठ का आयोजन होगा। इसमें भी पुजारी सहित 6 से अधिक व्यक्ति शामिल नहीं हो सकेंगे। बैठक में एएसपी रोहित काशवानी, रथ यात्रा आयोजक समितियों के संयोजक शरद काबरा, जगदीश मंदिर ट्रस्ट के न्यासी ज्ञानेन्द्र सिंह बघेल, साहू समाज से मुकेश साहू, सिटी बंगाली क्लब के सुब्रत पाल, भगवान बलभद्र जगन्नाथ युवा मण्डल के पदाधिकारी, राजेन्द्र सराफ मौजूद थे। 
 

Created On :   1 July 2021 4:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story