फसलों का नुकसान, विदर्भ में बारिश की आशंका व्यक्त
डिजिटल डेस्क, भंडारा. मौसम विभाग ने 16 से 19 मार्च के बीच विदर्भ में बारिश की आशंका व्यक्त की थी। इस अनुमान के अनुसार जिले में 18 मार्च को तड़के तेज हवाओं के साथ बादल गरजकर भारी बारिश हुई। जिसमें खेत में कटाई कर रखा चना, गेहूं जैसी फसलों पर इसका असर पड़ा। साथ ही बेमौसम बारिश से सब्जियों की फसलों पर भी प्रभाव पड़ा। अगले चार दिन मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार विदर्भ में कुछ जिलों में गाज गिरने से भारी बारिश की संभावना व्यक्त की गई थी। भंडारा जिले में भी अगले दो दिन बादलों की गड़गड़ाहट के साथ कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना व्यक्त की गई है। जिसके चलते 17 मार्च को शाम से मौसम ने करवट बदली थी। 18 मार्च को सुबह बिजली के कड़कने के साथ ही जमकर मेघ बरसे। जिले की तुमसर तहसील में सबसे ज्यादा बारिश दर्ज हुई। हालांकि पवनी और लाखनी तहसील में हल्की वर्षा हुई। शाम को फिर से आसमान में बादलों ने डेरा डाला था। सुबह अचानक हुई बारिश के कारण कटाई किए गए गेहूं, चना जैसी फसलों की गुणवत्ता पर असर की आशंका व्यक्त की जा रही है। अगले दो दिन किसानों को सावधानी बरतने की चेतावनी कृषि विभाग की ओर से दी गई है।
तुमसर तहसील में सबसे अधिक बारिश
जिले में 18 मार्च को हुई बारिश में सबसे ज्यादा तुमसर तहसील में औसतन 24 मिमी बारिश दर्ज की गई। भंडारा तहसील में औसतन 20.30 मिमी, मोहाड़ी में 12.80, साकोली में 10.50 मिमी, लाखनी और पवनी तहसील में सबसे कम बारिश दर्ज हुई है।
Created On :   19 March 2023 6:57 PM IST