- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- बावनकुले के बैठक में देरी से...
Mumbai News: बावनकुले के बैठक में देरी से पहुंचने पर कांग्रेस- उद्धव के विधायकों ने किया बैठक का बहिष्कार

- भाजपा के मंत्री समय की कद्र नहीं करते- जगताप
- कांग्रेस- उद्धव के विधायकों ने किया बैठक का बहिष्कार
Mumbai News. राज्य सरकार का राजस्व विभाग पिछले कई दिनों से राज्य के अलग-अलग संभाग के विधायकों और अधिकारियों के साथ बैठक कर जरूरतमंदों को कम से कम समय में न्याय दिलाने और सरकार की नीतियों के अनुरूप कार्य करने को लेकर कदम उठा रहा है। लेकिन गुरुवार को राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले द्वारा बुलाई गई कोंकण राजस्व संभाग की बैठक का कांग्रेस और शिवसेना (उद्धव) के विधायकों ने बहिष्कार कर दिया। दरअसल बावनकुले ने सह्याद्री अतिथि गृह में कोंकण राजस्व विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक बुलाई थी। इस बैठक में शामिल होने के लिए कांग्रेस विधायक भाई जगताप और शिवसेना (उद्धव) विधायक भास्कर जाधव भी शामिल होने के लिए पहुंचे थे। लेकिन जब 2 घंटे तक इस बैठक में बावनकुले नहीं पहुंचे तो फिर जगताप और जाधव इस बैठक का बहिष्कार कर वापस लौट गए। हालांकि बैठक में तय समय पर नहीं पहुंचने पर बावनकुले ने सफाई देते हुए कहा कि वह मुख्यमंत्री के साथ बैठक में व्यस्त होने के चलते समय पर नहीं पहुंचे। इसलिए विपक्ष के विधायकों को बात का बतंगड़ नहीं बनाना चाहिए।
क्या है मामला?
दरअसल बावनकुले ने कोंकण संभाग के राजस्व विभाग के जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की एक बैठक बुलाई थी। इस बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा होनी थी, जिसमें पिछले काफी समय से न्यायिक मामलों की जल्द सुनवाई, आम आदमी के कार्यों का समय पर निपटारा करना एवं विकास के कार्यों में तेजी लाना शामिल है। इस बैठक में शामिल होने के लिए कोंकण के विधायक दीपक केसरकर, नीलेश राणे, किरण सामंत, भास्कर जाधव, विक्रांत पाटील, भाई जगताप, मुरजी पटेल, तुकाराम काते, मनीषा चौधरी समेत कई अधिकारी भी पहुंचे थे। सभी विधायक और अधिकारी लगभग 2 घंटे तक बावनकुले का बैठक में आने का इंतजार करते रहे लेकिन जब वह बैठक में नहीं पहुंचे तो भाई जगताप और भास्कर जाधव बैठक छोड़कर निकल गए। जगताप ने कहा कि एक व्यक्ति के लिए करीब 20 से ज्यादा विधायक और अधिकारी इंतजार कर रहे थे, लेकिन उन्हें समय की कोई कद्र नहीं है। जगताप ने कहा कि अगर बावनकुले को बैठक में आने में देरी हो रही थी तो उन्हें पहले बताना चाहिए था।
बैठक में देरी से पहुंचने पर बावनकुले ने माफी भी मांगी। उन्होंने कहा कि एक अहम बैठक के चलते वह तय समय पर बैठक में नहीं पहुंच सके। उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेताओं को हर बात में नुक्स निकालने की आदत हो गई है। इसलिए जगताप और जाधव बैठक छोड़कर चले गए। उन्होंने कहा कि हम विपक्ष के साथ मिलकर महाराष्ट्र को आगे बढ़ाने की दिशा में बढ़ना चाहते हैं लेकिन विपक्ष के लोग हमारे साथ चलने को तैयार ही नहीं हैं।
Created On :   12 Sept 2025 9:39 PM IST