14 मनपा-25 जिप-115 नपा और 9 नगर पंचायतों के लिए 29 जुलाई को निकलेगी लॉटरी

Lottery will be out on July 29 for 14 Municipality-25 Zip-115 Napa and 9 Nagar Panchayats
14 मनपा-25 जिप-115 नपा और 9 नगर पंचायतों के लिए 29 जुलाई को निकलेगी लॉटरी
ओबीसी आरक्षण 14 मनपा-25 जिप-115 नपा और 9 नगर पंचायतों के लिए 29 जुलाई को निकलेगी लॉटरी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। सुप्रीम कोर्ट की ओर से ओबीसी के राजनीतिक आरक्षण बहाली के बाद महाराष्ट्र में स्थानीय निकायों के चुनाव का बिगुल बजने वाला है। शुक्रवार को राज्य चुनाव आयोग ने प्रदेश की 14 महानगर पालिकाओं, 25 जिला परिषदों और उसके अंतर्गत आने वाले 284 पंचायत समितियों, 115 नगर परिषदों और 9 नगर पंचायतों के चुनाव के लिए आरक्षण लॉटरी जारी करने के लिए संशोधित कार्यक्रम घोषित किया है। नागपुर सहित 14 महानगर पालिकाओं के लिए 29 जुलाई को आरक्षण लॉटरी निकाली जाएगी। जबकि 25 जिला परिषदों व उसके तहत आने वाले 284 पंचायत समितियों, 115 नगर परिषदों और 9 नगर पंचायतों के लिए 28 जुलाई को आरक्षण लॉटरी जारी की जाएगी। राज्य चुनाव आयोग ने बताया कि  राज्य के 14 महानगर पालिकाओं में आरक्षण की लॉटरी 29 जुलाई को निकाली जाएगी। इसमें नागपुर, अकोला, अमरावती, नाशिक, मुंबई, नई मुंबई, वसई-विरार, कल्याण-डोंबिवली, कोल्हापुर, ठाणे, उल्हासनगर, पुणे, पिंपरी-चिंचवड और सोलापुर मनपा का समावेश है। 14 महानगर पालिकाओं के चुनाव के लिए ओबीसी और ओबीसी महिला और सामान्य (महिला) आरक्षण के लिए 29 जुलाई को लॉटरी जारी की जाएगी। जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जाति (महिला), अनुसूचित जनजति और अनुसूचित जनजति (महिला) आरक्षण के लिए 31 मई 2022 को निकाली गई लॉटरी कायम रहेगी। आरक्षण लॉटरी निकालने के बाद 14 महानगर पालिकाओं में प्रभागवार आरक्षण का प्रारूप 30 जुलाई को प्रकाशित किया जाएगा। प्रभागवार आरक्षण के बारे में आपत्ति तथा सुझाव 30 जुलाई से 2 अगस्त के बीच दाखिल किया जा सकेगा। आपत्ति तथा सुझावों पर विचार करके प्रभागवार अंतिम आरक्षण सूची 5 अगस्त को प्रकाशित की जाएगी। 

25 जिला परिषदों और 284 पंचायत समितियों में 28 जुलाई को जारी होगी आरक्षण लॉटरी

राज्य चुनाव आयोग ने 25 जिला परिषदों और 284 पंचायत समितियों के चुनाव के लिए लॉटरी जारी करने का संशोधित कार्यक्रम घोषित किया है। इन जिला परिषदों और पंचायत समितियों की सीटों के लिए 28 जुलाई को आरक्षण के लिए लॉटरी जारी की जाएगी। इसमें अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, ओबीसी और सामान्य (महिला) सीटों के लिए आरक्षण लॉटरी जारी होगी। 29 जुलाई को आरक्षण लॉटरी का प्रारूप प्रकाशित होगा। आरक्षण लॉटरी के प्रारूप पर सुझाव और आपत्तियां 29 जुलाई से 2 अगस्त के बीच दर्ज कराई जा सकेगी। फिर 5 अगस्त को आरक्षण लॉटरी को राजपत्र में प्रकाशित किया जाएगा। 

115 नगर परिषदों और 9 नगर पंचायतों में 28 जुलाई को लॉटरी

राज्य के 115 नगर परिषदों और 9 नगर पंचायतों के चुनाव के आरक्षण के लिए संशोधित कार्यक्रम घोषित किया है। इसके तहत 115 नगर परिषदों और 9 नगर पंचायतों के सदस्य पद के लिए ओबीसी, ओबीसी (महिला) और सामान्य (महिला) के लिए 28 जुलाई को लॉटरी निकाली जाएगी। आरक्षण की अधिसूचना 29 जुलाई को प्रकाशित किया जाएगा। आरक्षण और लॉटरी के बारे में आपत्ति व सुझाव 29 जुलाई से 1 अगस्त के बीच दाखिल किए जा सकेंगे। 4 अगस्त को 115 नगर परिषदों और 9 नगर पंचायत के लॉटरी आरक्षण को मंजूरी दी जाएगी। जिसके बाद 5 अगस्त को लॉटरी आरक्षण की अधिसूचना जारी की जाएगी। 

मनपा, जिप और नप के लॉटरी कार्यक्रम  

14 महानगर पालिका - 29 जुलाई को जारी होगी लॉटरी
25 जिला परिषद और 284 पंचायत समिति - 28 जुलाई को जारी होगी लॉटरी
115 नगर परिषद और 9 नगर पंचायत - 28 जुलाई को जारी होगी लॉटरी

Created On :   23 July 2022 2:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story