महंगाई और बेरोजगारी से निपटने का जवाब लाउडस्पीकर नहीं हो सकता

Loudspeakers cannot be the answer to dealing with inflation and unemployment - Pawar
महंगाई और बेरोजगारी से निपटने का जवाब लाउडस्पीकर नहीं हो सकता
शरद पवार का बड़ा बयान महंगाई और बेरोजगारी से निपटने का जवाब लाउडस्पीकर नहीं हो सकता

डिजिटल डेस्क, मुंबई। लाउडस्पीकर विवाद पर राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने मनसे प्रमुख राज ठाकरे को निशाने पर लिया है। सोमवार को सातारा में पवार ने कहा कि देश में महंगाई और बेरोजगारी प्रमुख समस्या है। इन समस्याओं से निपटने का जवाब लाउडस्पीकर नहीं हो सकता है। पवार ने राज का नाम लिए बिना कहा कि जिन लोगों के पास कोई दिशा नहीं है और लोगों का समर्थन नहीं है। ऐसे लोग जनता का ध्यान भटकाने का प्रयास करते हैं। लेकिन उनकी यह रणनीति ज्यादा दिनों तक नहीं चल सकती। इसी बीच पवार ने कहा कि राज्य की सत्ता छीनने के कारण भाजपा में बेचैनी है। इसलिए भाजपा के नेता हर दिन सुबह, शाम और रात को महाविकास आघाड़ी की आलोचना करते हैं। भाजपा को मालूम है कि महाविकास आघाड़ी जैसे-जैसे मजबूत होगी वैसे-वैसे हम राज्य में पूरी तरह से कमजोर पड़ जाएंगे। इसलिए स्वभाविक रूप से हाल के दिनों में महाविकास आघाड़ी भाजपा के निशाने पर है। पवार ने कहा कि ओबीसी आरक्षण बहाली के लिए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के स्तर पर प्रयास शुरू है। 

 

Created On :   9 May 2022 9:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story