पिता ने बेटी से छीना मोबाइल तो लड़की और प्रेमी ने उठाया यह खौफनाक कदम

love couple committed suicide in jabalpur
पिता ने बेटी से छीना मोबाइल तो लड़की और प्रेमी ने उठाया यह खौफनाक कदम
पिता ने बेटी से छीना मोबाइल तो लड़की और प्रेमी ने उठाया यह खौफनाक कदम

डिजिटल डेस्क जबलपुर। कंचनपुर इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में रहने वाली 18 वर्षीय कॉलेज छात्रा की घर के समीप रहने वाले आईटीआई छात्र के साथ दोस्ती थी। देखते ही देखते दोस्ती प्यार में बदल गई। पिता को जब इसकी भनक लगी तो पिता ने छात्रा को समझाइश दी और उसका मोबाइल छीन लिया। समझाइश इतनी नागवार गुजरी कि छात्रा और छात्र ने एक-दूसरे का हाथ थामकर अमरकंटक एक्सप्रेस के सामने कूदकर अपनी जान दे दी। परिजनों को इस घटना की जानकारी सुबह 8 बजे मिली। इस हादसे से पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल बन गया।
रांझी पुलिस ने बताया कि कंचनपुर इंद्रप्रस्थ कॉलोनी निवासी 18 वर्षीय अनामिका उर्फ मधु विश्वकर्मा माता गुजरी कॉलेज में सेकेंड ईयर की छात्रा थी।
उसकी दोस्ती पुराना कंचनपुर निवासी साढ़े 17 वर्षीय सूरज पटेल के साथ हो गई। दोनों की मोबाइल पर बातचीत होने लगी। कुछ दिनों में दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई। गुरुवार को अनामिका के पिता ने उसे समझाइश दी कि अपना ध्यान पढ़ाई में लगाओ। अनामिका का मोबाइल भी छीन लिया। अनामिका ने यह बात सूरज से बताई। दोनों ने एक साथ जान देने का फैसला कर लिया। शुक्रवार सुबह 4 बजे दोनों तीन पुलिया कंचनपुर के पास रेलवे लाइन पर पहुंचे।
दोनों एक-दूसरे का हाथ थामकर अमरकंटक एक्सप्रेस के सामने कूद गए। ट्रेन की टक्कर से अनामिका का शव बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गया, जबकि सूरज का चेहरा पहचान में आ रहा था। शुक्रवार शाम दोनों का अलग-अलग अंतिम संस्कार किया गया।
ट्रेन चालक ने कई बार बजाया हॉर्न
 जांच अधिकारी एसआई ममता परस्ते ने बताया कि जांच के दौरान ट्रेन चालक से बातचीत की गई तो पता चला कि उसे रेलवे ट्रैक पर दो लोग खड़े हुए नजर आ रहे थे। उसने ट्रैक से हटने के लिए कई बार हॉर्न बजाया, लेकिन दोनों ट्रैक से नहीं हटे। अंतत: ट्रेन की टक्कर से दोनों की मौत हो गई।
रनिंग के बहाने घर से निकला सूरज
परिजनों ने बताया कि सूरज रोज सुबह 4 बजे दौडऩे के लिए जाता था। शुक्रवार सुबह भी वह दौडऩे के लिए जा रहा था, इसलिए उससे किसी ने पूछताछ नहीं की। अनामिका भी सुबह के समय परिजनों की नजर बचाकर घर से बाहर निकली। दोनों कंचनपुर तीन पुलिया के पास मिले। इसके बाद आत्महत्या कर ली।
पिता ने दी थी समझाइश
पुलिस ने बताया कि जांच में पता चला है कि गुरुवार को अनामिका के पिता मगनलाल को सूरज से दोस्ती की जानकारी मिली थी। मगनलाल ने अनामिका को समझाइश दी कि अपना ध्यान पढ़ाई में लगाओ। पिता ने अनामिका का मोबाइल भी ले लिया था। इस बात से अनामिका नाराज थी। इस मामले में पुलिस अनामिका और सूरज के परिजनों के बयान दर्ज कर रही है।

 

Created On :   6 Jan 2018 1:24 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story