प्रेमी ने दोस्तों के साथ मिलकर प्रेमिका के पति को मौत के घाट उतारने की दी सुपारी, आरोपी गिरफ्तार

Lover, along with friends, gives contract to kill girlfriends husband, accused arrested
प्रेमी ने दोस्तों के साथ मिलकर प्रेमिका के पति को मौत के घाट उतारने की दी सुपारी, आरोपी गिरफ्तार
प्रेमी ने दोस्तों के साथ मिलकर प्रेमिका के पति को मौत के घाट उतारने की दी सुपारी, आरोपी गिरफ्तार



डिजिटल डेस्क जबलपुर। प्रेम प्रसंग के चलते प्रेमी ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर प्रेमिका के पति को मौत के घाट उतारने की सुपारी दे दी। पुलिस ने आरोपी पत्नी और प्रेमी व अन्य के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए पत्नी, प्रेमी सहित प्राणघातक हमला करने वाले तीनों दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया है।  
इस संबंध में पुलिस ने बताया कि  पूजा कोरी पति लोकेश दुबे उम्र 24 वर्ष निवासी  गली नं 06 त्रिमूर्तिनगर थाना गोहलपुर, पंकज कोरी पिता ओमकार कोरी उम्र 23 वर्ष निवासी  महुआखेडा अमखेरा थाना गोहलपुर, मोहित चैधरी उर्फ भग्गू पिता राजेश चैधरी उम्र 19 वर्ष निवासी  पेट्रोल पंप के बाजू से अमखेरा थाना आधारताल, संजय चैधरी पिता भगवानदास चैधरी उम्र 19 वर्ष निवासी  अमखेरा थाना गोहलपुर, रोहित चैधरी उर्फ सुजीत पिता मुन्ना लाल चैधरी उम्र 19 वर्ष निवासी  अमखेरा थाना गोहलपुर को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल   एमपी 20 एनके 4268 एवं हत्या की सुपारी में मिले रुपयों से खरीदी हुई एक्सिस  एमपी 20 एसबी 8314 एवं एक बटनदार तथा एक  बटनदार चायनीज चाकू, 3 मोबाइल तथा सुपारी हेतु दिए हुए रुपयों में से 32 हजार रूपए जब्त किएगए हैं।
पुलिस ने बताया कि थाना गोहलपुर में  16-1-21 की रात्रि लगभग 8 बजे संस्कार सिटी के पास मारपीट होने एवं घायल केा उपचार हेतु  अस्पताल में भर्ती करवाए जाने की सूचना पर अस्पताल पहुची पुलिस को लोकेश दुबे उम्र 27 वर्ष निवासी त्रिमूर्तिनगर ने बताया कि दिनांक 16-1-21 की वह अपनी मोटर साइकिल   से ससुराल अमखेरा गया था। जहां अपनी पत्नी एवं सास से मिलने के बाद वापस अपनी मोटर साइकिल से अपने घर आ रहा था। जैसे ही रात लगभग 8 बजे संस्कार परिसर के पास रामकली बाई केवट के मकान के सामने पहुचा तभी सामने से एक काले रंग की  मोटर साइकिल में सवार अज्ञात तीन लड़के जिनकी उम्र लगभग 22 से 28 वर्ष होगी उसकी मोटर साइकिल के सामने अपनी मोटर साइकिल लगाकर उसे रोकते हुए चाकू से हमला कर उसकी हत्या करने की नियत से पेट में दाहिने तरफ,  जांघ, दाहिने कंधे के नीचे चोटें पहुचा दीं। रिपोर्ट पर धारा 307, 341, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर  विवेचना मे लिया गया।
 गठित टीम के द्वारा सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले गये, संदेहियों से पूछताछ की गयी, दौरान पूछताछ के घायल की पत्नी पूजा कोरी के पड़ोसी पंकज कोरी से प्रेम प्रसंग होने की जानकारी लगने पर मिले साक्ष्यों के आधार पर घायल की पत्नी पूजा कोरी उम्र 24 वर्ष निवासी त्रिमूर्ति नगर से सघन पूछताछ की गयी, तो पाया गया कि घायल की पत्नी पूजा कोरी के पड़ोसी पंकज कोरी से प्रेम प्रसंग थे। घायल लोकेश दुबे शंका करता था जिस पर पत्नी के द्वारा प्रेमी पंकज कोरी के साथ पति की हत्या करने की योजना बनाई गयी, पंकज कोरी ने अपने दोस्त मोहित चैधरी उर्फ भग्गू, रोहित चैधरी एवं संजय चैधरी को पूजा के पति लोकेश दुबे की हत्या करने लिये 18-18 हजार रुपये की सुपारी दी।
 अज्ञात आरोपियों की पतासाजी एवं गिरफ्तारी में  थाना प्रभारी गोहलपुर  आर. के गौतम ,उप निरीक्षक मयंक यादव , सउनि राजेश पांडेय , प्रधान आरक्षक विनोद सुरकेल , राघवेन्द्र, आरक्षक हुलेश , आशीष तिवारी,  आशीष असाटी , आलोक, विनय, सादिक , धीरेन्द्र , राजा भैया , अंदेश ,   दिलीप दुवे, महिला आरक्षक   प्रेमलता  की मह्त्वपूर्ण भूमिका रही ।

Created On :   10 Feb 2021 11:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story