प्रेमी ने प्रेमिका को जहर पिलाया फिर खुद गटका

Lover poisoned his girlfriend and then hanged himself
 प्रेमी ने प्रेमिका को जहर पिलाया फिर खुद गटका
वर्धा  प्रेमी ने प्रेमिका को जहर पिलाया फिर खुद गटका

डिजिटल डेस्क, वर्धा. हिंगणघाट पुलिस थाना क्षेत्र के पिपंलगांव परिसर में शनिवार की शाम प्रेमी अमन अरूण निखार (22) ने अपनी 19 वर्षीय प्रेमिका काे कॉल रिसीव नहीं करने को लेकर कोल्ड्रिंक में कीटनाशक मिलाकर पिला दिया। इसके बाद खुद भी कीटनाशक गटक लिया।  फिलहाल दोनों पर सेवाग्राम के कस्तूरबा अस्पताल में इलाज जारी है परंतु प्रेमी की हालत गंभीर बनी हुई है। इस मामले में युवक अमन निखार के खिलाफ हिंगणघाट पुलिस ने धारा 307, 328, 309 के तहत मामला दर्ज किया है।  
 

Created On :   29 Jan 2023 8:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story