कम बुद्धि वाले मेरे बयान का मतलब नहीं समझ सके

low intelligence people could not understand the meaning of my statement - Fadnavis
कम बुद्धि वाले मेरे बयान का मतलब नहीं समझ सके
फडणवीस का पलटवार कम बुद्धि वाले मेरे बयान का मतलब नहीं समझ सके

डिजिटल डेस्क, मुंबई। विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने गोवा में कहा कि सत्ताधारी दलों के नेताओं ने मेरे बयान को पूरा सुने बिना आलोचना की है। मैंने कहा था कि मेरे सहयोगियों ने कभी मुझे महसूस नहीं होने दिया कि अब मैं मुख्यमंत्री नहीं हूं। फडणवीस ने कहा कि कुछ लोगों की बुद्धि थोड़ी कम रहती है। जिनकी बुद्धि कम रहती है वे लोग मेरा बयान का मतलब नहीं समझ पाएंगे।

उधर राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस के मैं आज भी मुख्यमंत्री हूं वाले बयान पर कटाक्ष किया है। उन्होंने विभिन्न मुद्दों को लेकर फडणवीस पर जमकर निशाना साधा है। बुधवार को राकांपा प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में पवार ने कहा कि पांच साल मुख्यमंत्री रहने के बावजूद फडणवीस अभी तक भूल नहीं पाए हैं कि वे अब सत्ता में नहीं हैं। फडणवीस को लगता है कि वे मुख्यमंत्री है। यह अच्छी बात है। मैं महाराष्ट्र का चार बार मुख्यमंत्री था पर मुझे याद भी नहीं है। मैं इस कमी को कबूल करता हूं। लेकिन मैंने कभी ऐसा नहीं कहा था कि मैं दोबारा आऊंगा।

 

Created On :   13 Oct 2021 8:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story