- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- गीतकार जावेद अख्तर मानहानि की...
गीतकार जावेद अख्तर मानहानि की शिकायत दूसरे कोर्ट में स्थनांतरित नहीं
डिजिटल डेस्क, मुंबई। महानगर की स्थानीय अदालत ने फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के उस आवेदन को खारिज कर दिया है, जिसमें उन्होंने गीतकार जावेद अख्तर की ओर से अंधेरी कोर्ट में की गई आपराधिक मानहानि से जुड़ी शिकायत को दूसरी कोर्ट में स्थनांतरित करने की मांग की थी। रनौत ने पिछले सप्ताह इस विषय पर चीफ मेट्रोपालिटिन मजिस्ट्रेट के सामने आवेदन दायर किया था। इसके साथ ही रनौत ने अपने वकील के माध्यम से कहा था कि उनका अंधेरी कोर्ट से भरोसा उठ गया है। क्योंकि इस कोर्ट ने अप्रत्यक्ष रुप से उपस्थित न होने पर वारंट जारी करने की बात कहके उन्हें धमकाया है। इसलिए गीतकार अख्तर की ओर से की गई आपाराधिक मानहानि की शिकायत को दूसरी कोर्ट में स्थनांतरित कर दिया जाए। वहीं गीतकार अख्तर ने अपने वकील के मार्फत रनौत के इस आवेदन को लेकर कोर्ट को दिए गए लिखित जवाब में दावा किया था कि रनौत का मानहानि की शिकायत को दूसरी कोर्ट में स्थनांतरित करने से जुड़ा आवेदन सारहीन है। इसमें कोई दम नहीं है। इसे सीधे खारिज कर दिया जाए। यह सिर्फ मामले की सुनवाई में देरी करने के इरादे से दायर किया गया है। अख्तर के इस जवाब व मामले से जुड़े दोनों पक्षों को सुनने के बाद कोर्ट ने रनौत के आवेदन को खारिज कर दिया।
Created On :   21 Oct 2021 8:40 PM IST