- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- मदन महल की पहाडिय़ों को बनाया जाएगा...
मदन महल की पहाडिय़ों को बनाया जाएगा हरा भरा - किया गया वृक्षारोपण

डिजिटल डेस्क जबलपुर। वित्त मंत्री तरुण भनोत ने आज रविवार की सुबह मदनमहल पहाड़ी के संरक्षण इसे हराभरा बनाने के उद्देश्य से कदम संस्था द्वारा जिला प्रशासन, रेडक्रॉस सोसायटी और स्मार्ट सिटी के सहयोग से देवताल में आयोजित पौधारोपण के कार्यक्रम में शामिल हुए । इस अवसर पर उन्होंने आज 19 जनवरी को जन्मे लोंगों के साथ पौधे रोपे । कार्यक्रम में महापौर स्वाति गोडबोले, विधायक विनय सक्सेना , कदम संस्था के संस्थापक योगेश गनोरे , समाजसेवी कैलाश गुप्ता जगत बहादुर सिंह अन्नू भी मौजूद थे । कार्यक्रम शहर के गणमान्य नागरिक एवं विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी भी उपस्थित थे । पौधारोपण के इस कार्यक्रम में आज 19 जनवरी को जन्मे सैकड़ों लोगों ने एक साथ पौधा रोपकर अपना जन्मदिन मनाया । इस अवसर पर कदम संगोष्ठी का आयोजन भी किया गया ।
Created On :   19 Jan 2020 4:39 PM IST