- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- मदन महल टर्मिनल - जल्द बनेगा नया...
मदन महल टर्मिनल - जल्द बनेगा नया प्लेटफॉर्म ट्रेनों को आउटर पर नहीं करना पड़ेगा इंतजार
चौड़े किए गए प्लेटफॉर्म को सुविधाजनक बनाने के काम ने पकड़ी तेजी, शेड को किया जा रहा कवर
डिजिटल डेस्क जबलपुर । पिंक स्टेशन मदन महल पर जल्द ही नया प्लेटफॉर्म आकार लेने जा रहा है, जिसके बनने के बाद ट्रेनों को आउटर में खड़े होकर इंतजार करने का झंझट हमेशा के लिए खत्म हो जाएगा। वहीं नई लूप लाइन भी तैयार की जाएगी, जिस पर बाहर से आने वाली गाडिय़ों को खड़ा किया जा सकेगा। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार 120 करोड़ रुपए की लागत से मदन महल को टर्मिनल के रूप में विकसित करने के लिए पहले चरण में लूप लाइन को िबछाने का काम किया जाना था, जिसके लिए अंडर ब्रिज को बंद कर चौड़ाई बढ़ाने का काम पूरा कर लिया गया है। 22 फरवरी को अंडर ब्रिज खोलने के बाद अब रेल मंडल के निर्माण विभाग ने टर्मिनल योजना के अनुरूप मदन महल रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नं. 1 के पुराने प्लेटफॉर्म को तोड़कर उसकी जगह नया लंबा और चौड़ा प्लेटफॉर्म बनाने का काम शुरू कर दिया है।
नया प्लेटफॉर्म पीछे हटकर बनेगा
रेल मंडल के निर्माण विभाग से मिली जानकारी के अनुसार टर्मिनल का आकार पाने के लिए मदन महल रेलवे स्टेशन के पुराने प्लेटफॉर्म को तोड़कर पीछे किया जाएगा, ताकि नया प्लेटफॉर्म लंबा और चौड़ा हो सके। इसके लिए प्लेटफॉर्म से लगे कुछ हिस्से को तोड़ा जाएगा। माना जा रहा है िक इससे जबलपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों और यात्रियों का दबाव भी काफी हद तक कम हो सकेगा।
प्लेटफॉर्म पर टाइल्स लगाने का काम हो रहा
इससे पहले टर्मिनल प्लान के तहत प्लेटफॉम नं. 2 और 3 की लंबाई बढ़ाने का काम पूरा होने के बाद अब दोनों प्लेटफॉर्म पर कवर शेड लगाए जा चुके हैं और अब यात्री सुविधाओं को बेहतर बनाने का काम तेजी से किया जा रहा है। इन प्लेटफॉर्म पर टाइल्स लगाने का काम हो रहा है, वहीं वॉटर मैनेजमेंट सिस्टम को तैयार किया जा चुका है।
टर्मिनल बनाने के लिए ये हो रहे काम
* मदन महल में बिछेगी नई लूप लाइन, नया एफओबी बनेगा।
* प्लेटफॉर्म नं. 1 की ओर बनेगी आकर्षक बिल्डिंग।
* यात्रियों की सुविधा के लिए एस्क्लेटर और लिफ्ट लगाई जाएँगी।
* यात्रियों के लिए शेड से कवर किए जा रहे हैं सभी प्लेटफॉर्म।
इन ट्रेनों का हो सकेगा संचालन
* जबलपुर-निजामुद्दीन गोंडवाना एक्स.
* जबलपुर-निजामुद्दीन महाकोशल एक्स.
* जबलपुर-लखनऊ चित्रकूट एक्सप्रेस
* जबलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस
* जबलपुर-अजमेर एक्सप्रेस
* जबलपुर-मडुआडीह एक्सप्रेस
* जबलपुर-रीवा इंटरसिटी
* जबलपुर-अम्बिकापुर इंटरसिटी
* जबलपुर-सिंगरौली इंटरसिटी
Created On :   24 Feb 2021 2:56 PM IST