सोशल मीडिया पर की दोस्ती वीडियो बनाया, अब युवक को ब्लैकमेल कर रही युवती

Made a friendship video on social media, now the girl is blackmailing the young man
सोशल मीडिया पर की दोस्ती वीडियो बनाया, अब युवक को ब्लैकमेल कर रही युवती
सोशल मीडिया पर की दोस्ती वीडियो बनाया, अब युवक को ब्लैकमेल कर रही युवती

डिजिटल डेस्क जबलपुर । सोशल मीडिया पर कुछ समय से एक गिरोह सक्रिय है जो कि लोगों को अपने जाल में फँसाकर उन्हें ब्लैकमेल करता है। इस गिरोह में शामिल लड़कियाँ अज्ञात नंबर से काल कर दोस्ती करती हैं और फिर वाट्सएप चैटिंग शुरू कर देती हैं। इस दौरान की बातचीत का वीडियो बनाकर उसमें आपत्तिजनक एडीटिंग करके लोगों को ब्लैकमेल किया जाता है। इसी तरह के एक गिरोह के चंगुल में फँसे एक युवक ने कोतवाली थाने में अपनी आपबीती, शिकायत के रूप में दर्ज कराई है। मामले की पड़ताल भी शुरू कर दी है। 25 वर्षीय युवक ने थाने में शिकायत देकर बताया कि कुछ समय पूर्व किसी अज्ञात लड़की ने उसे फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी थी, जिसे उसने एक्सेप्ट कर ली। इसके बाद मेसेंजर पर दोनों चैटिंग करने लगे। इस दौरान एक दिन युवती ने बातों में उलझाकर युवक के कपड़े उतरवा लिए ओर दोनों वीडियो चैट करते रहे जो कि रिकॉर्ड कर ली गई। युवक को बदनाम करने की धमकी देकर उसे ब्लैकमेल कर रुपयों की माँग की जा रही है। इसी तरह की कई शिकायतें स्टेट साइबर सेल में भी पहुँचीं थीं और साइबर सेल ने जाँच की थी, जिसमें इस तरह का गिरोह सक्रिय होने का पता चला था जो कि गुडगाँव-नोयडा का होना बताया गया था। 
 

Created On :   15 March 2021 2:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story