बच्चों को खाना खिलाकर सुलाया और फांसी पर झूली मां

Made children sleep by feeding them and hanging mother hanging
बच्चों को खाना खिलाकर सुलाया और फांसी पर झूली मां
बच्चों को खाना खिलाकर सुलाया और फांसी पर झूली मां

डिजिटल डेस्क कटनी । रीठी थाना क्षेत्र के ग्राम कुपिया में विधवा महिला सियाबाई गौंड़ पति कमल सिंह गौंड़ (30) ने बच्चों को सुलाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। महिला उसी दिन मायके से लौटी थी। महिला आत्महत्या करने से तीन बच्चे अनाथ हो गए। आत्महत्या का कारण ज्ञात नहीं हो सका। सुबह जब बच्चों की नींद खुली तो उन्होने मां को फंासी पर लटके देखा। बच्चों का रोना-पीटना सुनकर आस पड़ोस के लोग पहुंचे और गांव के सरपंच को सूचना दी। फिलहाल पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंपा एवं मर्ग प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया है।
दो साल पहले हो चुकी है पति की मौत
जानकारी के अनुसार सियाबाई के पति कमल सिंह की दो साल पहले मृत्यु हो चुकी है। उसके तीन बच्चे हैं जिसमें बड़ी पुत्री सातवीं एवं पुत्र पांचवीं कक्षा में पढ़ता है। सबसे छोटा पुत्र आंगनबाड़ी में जाता है। महिला बच्चों के साथ सास-ससुर से अलग रहती थी। सियाबाई कुछ दिन पहले अपने मायके दमोह जिले नोहटा थाना क्षेत्र  बंदरकोट गई थी। वह तीन मार्च को अपनी ससुराल वापस आई थी। रात में तीनों बच्चो को खाना खिलाया और बच्चों के साथ सो गईं, शुक्रवार सुबह बच्चे नींद से जागे तो बच्चों ने मां को फांसी लटका देखा। मायके पक्ष के पारिवारिक भाई गणेश सिंह ने बताया कि बहन ने कभी किसी  प्रकार की शिकायत नहीं की। मंगलवार को ससुराल आते समय रोते हुए यही कहने लगी कि अब कभी मायके नहीं आऊंगी। 
ऑटो रिक्शा से ले जाना पड़ा शव
सूचना पर पहुंची रीठी पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम के लिए रीठी भेजा। बताया गया है कि पीएम के लिए शव ऑटो रिक्शा से अस्पताल ले जाना पड़ा और पोस्टमार्टम के बाद भी शव ऑटो रिक्शा से ही वापस गांव लाना पड़ा। जबकि रीठी अस्पताल में विधायक निधि से दिया गया शव वाहन उपलब्ध है लेकिन ड्राइवर नहीं होने का बहाना कर शव नहीं ले जा गया और कुछ देर बाद चालक वाहन लेकर कहीं और चला गया। बताया गया है कि पोस्टमार्टम के लिए भी छह घंटे इंतजार करना पड़ा और शाम चार बजे पीएम हो सका।
 

Created On :   5 March 2020 2:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story