- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- चार पैसेंजर ट्रेनों को एक्सप्रेस...
चार पैसेंजर ट्रेनों को एक्सप्रेस बनाया, स्टेशन हॉल्ट भी किए कम
डिजिटल डेस्क जबलपुर । कोविड-19 के रिवर्स मोड को देखते हुए यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए भारतीय रेल ने पैसेंजर ट्रेनों को एक्सप्रेस में परिवर्तित कर दिया है, जिसकी स्पीड को बढ़ाने के लिए यात्रा के दौरान कई स्टेशनों के हॉल्ट कम कर दिए गए हैं। हालाँकि इस सुविधा के बदले में रेलवे ने किराया लगभग दोगुना कर दिया है। इस नई प्रक्रिया से जबलपुर से चलने वाली और होकर गुजरने वाली विध्यांचल एक्सप्रेस, नर्मदा एक्सप्रेस, जबलपुर-रीवा शटल और इटारसी- इलाहाबाद पैसेंजर इन चार ट्रेनों पर असर पड़ा है, जिन्हें पैसेंजर सुपरफास्ट से बदलकर एक्सप्रेस कर दिया गया है। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार इन चार ट्रेनों को पैसेंजर से एक्सप्रेस में परिवर्तित किए जाने की वजह से रेलवे ने प्रति किलोमीटर के किराए में वृद्धि की है। चर्चा इस बात को लेकर है कि रेलवे ने कोरोना संक्रमणकाल में भीड़ को कम करने के लिए यह पहल की है, इसलिए 1 से लेकर 30 किलोमीटर तक के सफर का मिनिमम फेयर तय किया गया है। जिसमें यात्री चाहे 10 किलोमीटर या फिर 20 किलोमीटर का सफर एक्सप्रेस ट्रेन से तय करें, उन्हें किराया कम से कम 30 किलोमीटर का चुकाना पड़ेगा।
Created On :   26 Feb 2021 2:44 PM IST