नई विभागीय आयुक्त बनीं माधुरी खोडे-चावरे

Madhuri Khode-Chawre became the new Divisional Commissioner of Nagpur
नई विभागीय आयुक्त बनीं माधुरी खोडे-चावरे
नागपुर नई विभागीय आयुक्त बनीं माधुरी खोडे-चावरे

डिजिटल डेस्क, मुंबई। साल 2007 बैच की आईएएस अफसर माधुरी खोडे-चावरे नागपुर की नई विभागीय आयुक्त होंगी। खोडे-चावरे फिलहाल मुंबई में हाफकिन बायो- फार्मा कॉर्पोरेशन की प्रबंध निदेशक पद पर कार्यरत थीं। सोमवार को राज्य सरकार ने चार आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया। पुणे में यशवंतराव चव्हाण विकास प्रशासन प्रबोधिनी (यशदा संस्थान) के उप महानिदेशक पद पर विशाल सोलंकी की नियुक्ति की गई है। यशदा संस्थान के उप महानिदेशक चिन्मय गोतमारे को मुंबई में महराष्ट्र सामान्य प्रवेश परीक्षा प्रकोष्ठ का आयुक्त बनाया गया है। महाराष्ट्र स्टेट एड्स कंट्रोल सोसाइटी के परियोजना निदेशक सी के डांगे को कल्याण में महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के संयुक्त प्रबंध निदेशक पर भेजा गया है। 


 

Created On :   11 April 2022 9:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story