- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- जमीन के टुकड़ों पर माफिया की नजर...
जमीन के टुकड़ों पर माफिया की नजर -आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज

डिजिटल डेस्क जबलपुर। प्रदेश सरकार के निर्देश पर शुरू किए गए ऑपरेशन दमन माफिया की तर्ज पर अभियान चलाकर जमीन के टुकड़ों पर नजर रखने वाले भू-माफिया को खोज-खोजकर बेनकाब किया जा रहा है। इस अभियान के तहत करीब आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं। इनमें से अधिकांश मामलों में भू-माफिया द्वारा एक भूखंड को कई लोगों को बेचकर जालसाजी की जाना बताया जा रहा है। ज्ञात हो कि पिछले दो दिनों में एक दर्जन मामले दर्ज किए गए थे।
मामला दर्ज
सूत्रों के अनुसार आनंद नगर सरफाबाद निवासी मो. शफीक, उम्र 27 वर्ष ने गोहलपुर थाने में लिखित शिकायत देकर बताया था कि उसने नवंबर, 2018 में केबीसी कंस्ट्रक्शन के संचालक कलीमुद्दीन से एक ड्यूप्लेक्स 9 लाख रुपए में पत्नी के नाम पर क्रय किया था। अनुबंध कर उसे 7 लाख नकद दिए थे और दो लाख शेष थे। करीब 6 माह का समय बीतने के बाद रजिस्ट्री के लिए कहने पर वह आनाकानी करने लगा और दूसरा ड्यूप्लेक्स दिखाया, जिस पर किसी अन्य का कब्जा था। पतासाजी करने पर पता चला कि उसके द्वारा एक ही ड्यूप्लेक्स को कई लोगों को बेचा गया है।शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। इसी प्रकार अधारताल थाने में हिमांशु गुप्ता, निवासी कचनार सिटी ने शिकायत देकर बताया कि रवीन्द्र नगर, अधारताल निवासी रजनीकांत से खैरी में 2 भूखंडों का सौदा 16 लाख में हुआ था। अनुबंध पत्र पर उसने 15 लाख रुपए लिए थे और भूखंड किसी दूसरे को बेच दिए हैं।
भू-माफिया दे रहे धमकी
संजीवनी नगर थाने में राजेश लखेरा, निवासी धनवंतरी नगर ने शिकायत देकर बताया कि उन्होंने परसवाड़ा में अभिषेक तिवारी, संजीव पांडे, बलराम पांडे से सवा 11 लाख में एक भूखंड का सौदा किया था। उनके द्वारा पैसे लेने के बाद भूखंड की रजिस्ट्री नहीं कराई जा रही है और पैसे माँगने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है। शिकायत पर धारा 420, 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसी तरह नीलेश राय, निवासी फूलसागर, गढ़ा ने शिकायत देकर बताया कि अभिषेक तिवारी ने बलराम पांडे एवं सम्राट पाण्डे के साथ मिलकर उसके एवं भाई रीतेश राय के द्वारा क्रय की गई जमीन को दूसरे को विक्रय कर उसके एवं उसके भाई रीतेश के साथ धोखाधड़ी की है। पी-5
फर्जीवाड़ा कर बेची जमीन 7संजीवनी नगर थाने में उर्मिला तिवारी, निवासी गुडग़ाँव दिल्ली हाल मुकाम माढ़ोताल ने शिकायत देकर बताया कि उन्होंने वर्ष 2010 में करमेता में 0.149 हेक्ट.जमीन खरीदी थी। उक्त जमीन को फर्जी तरीके से एक महिला ने खुद को उर्मिला तिवारी बताकर फर्जी आधारकार्ड लगाकर संजीव चौबे के साथ मिलकर षड्यंत्रपूर्वक रजिस्ट्री करवा ली है। शिकायत जाँच पर धारा 420, 467, 468, 471, 472, 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
Created On :   2 Jan 2020 1:54 PM IST