- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- वृद्ध की संपत्ति हड़पने माफिया ने...
वृद्ध की संपत्ति हड़पने माफिया ने बनाया झूठा अनुबंध पत्र

डिजिटल डेस्क जबलपुर । गोरखपुर थाना क्षेत्र स्थित पंचशील नगर निवासी 80 वर्षीय रिटायर्ड फैक्ट्री कर्मी गंगेश्वर प्रसाद अरोरा के मकान का झूठा अनुबंध पत्र तैयार कर बेघर करने की साजिश की जा रही है। वृद्ध द्वारा एसपी को शिकायत दी गयी थी जिसमें माफिया के खिलाफ कार्रवाई करने गोरखपुर पुलिस को निर्देशित किया गया था। माफिया से साठगाँठ के चलते पुलिस ने चुप्पी साध ली। पीडि़त द्वारा कलेक्टर, कमिश्नर को शिकायत दिए जाने पर उनके द्वारा नाराजगी जताते हुए पुलिस अधिकारियों को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है।
इस संबंध में पीडि़त वृद्ध द्वारा दी गई शिकायत में बताया गया है कि उनके द्वारा वर्ष 2001 में पंचशील नगर में एक ड्यूप्लेक्स रजिस्टर्ड विक्रय पत्र के माध्यम से क्रय किया गया था और उसमें करीब 15 वर्षों से निवास कर रहे हैं। इस दौरान वृद्धावस्था और बीमारी के चलते वह अपना इलाज कराने इंदौर गये थे। उसी दौरान माफिया ने सम्पत्ति हड़पने के लिए फर्जी अनुबंध पत्र तैयार कर लिया, जबकि उनके द्वारा ऐसे किसी अनुबंध पत्र पर हस्ताक्षर नहीं किए गये हैं। जानकारी लगने पर पीडि़त द्वारा थाने में शिकायत की गयी फिर एसपी को अवगत कराया गया। कार्रवाई न होने पर पीडि़त ने संभागीय कमिश्नर रविंद्र मिश्रा को शिकायत दी जिस पर उनके द्वारा गोरखपुर पुलिस को फटकार लगाई गयी है, वहीं कलेक्टर ने भी एसपी के नाम पत्र लिखकर कार्रवाई की अनुशंसा की है।
Created On :   10 Feb 2020 1:39 PM IST