- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- सावरकर पर राहुल के बयान से प्रभावित...
सावरकर पर राहुल के बयान से प्रभावित नहीं होगी महा विकास आघाडी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। स्वतंत्रा संग्राम सेनानी विनायक दामोदर सावरकर को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान के बाद वरिष्ठ कांग्रेस नेता जय राम रमेश ने सफाई दी है। शुक्रवार को शेगाव में पत्रकारों से बातचीत में कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रमुख रमेश ने कहा कि सावरकर को लेकर शिवसेना और कांग्रेस के विचार अलग-अलग हैं। इस लिए सावरकर को लेकर राहुल गांधी के बयान से तीन दलों वाले महा विकास आघाडी पर कोई असर नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा को महाराष्ट्र की जनता ने बहुत अच्छा प्रतिसाद दिया है, यह बात कई लोगों को पच नहीं रही है। राहुल गांधी ने एक सभा में कहा था कि बिरसा मुडा अंग्रेजों के समक्ष नहीं झुके थे, यह कहते हुए इसकी तुलना उन्होंने सावरकर से की थी। जयराम रमेश ने कहा कि सावरकर के मुद्दे पर कुछ दल और संगठन बेवजह माहौल गरमा रहे हैं। सावरकर के बारे में जो ऐतिहासिक सत्य है, उन्हें कैसे नकारा जा सकता है?
राहुल गांधी ने किया पूरे महाराष्ट्र का अपमानः शेलार
मुंबई भाजपा अध्यक्ष आशिष शेलार ने राहुल गांधी के बयान पर नाराजगी जताते हुए कहा कि उन्होंने जानबूझ कर महाराष्ट्र के सुपुत्र वीर सावरकर का अपमान किया है। भाजपा नेता ने कहा कि सावरकर एक ऐसे मराठी व्यक्ति थे जिन्होंने काले पानी की सजा काटी पर झुके नहीं। उस व्यक्ति का अपमान पूरे महाराष्ट्र का अपमान है। शेलार ने कहा कि कांग्रेस बार-बार सावरकर को अपमानित करती है। कुछ साल पहले कांग्रेस की पत्रिका में सावरकर को समलैगिक तक बता दिया गया था।
Created On :   18 Nov 2022 10:02 PM IST