क्षेत्रीय असंतुलन को दूर करने महाकौशल को मिले प्रतिनिधित्व - विभिन्न  संगठनों ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर की माँग

Mahakaushal gets representation to remove regional imbalances - various organizations demand
क्षेत्रीय असंतुलन को दूर करने महाकौशल को मिले प्रतिनिधित्व - विभिन्न  संगठनों ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर की माँग
क्षेत्रीय असंतुलन को दूर करने महाकौशल को मिले प्रतिनिधित्व - विभिन्न  संगठनों ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर की माँग

डिजिटल डेस्क जबलपुर । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मंत्रिमंडल में महाकौशल की उपेक्षा को लेकर विभिन्न सामाजिक संगठनों ने नाराजगी जताई है। अनेक संगठनों ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर क्षेत्रीय अंसतुलन को दूर करने मंत्रिमंडल में महाकौशल को प्रतिनिधित्व देने की माँग की है। जबलपुर अग्रवाल सभा के अध्यक्ष घनश्याम दास अग्रवाल ने कहा कि वर्ष 2005 में मुख्यमंत्री बनने के बाद शिवराज सिंह चौहान ने जबलपुर शहर का विशेष ध्यान रखा, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ। क्षेत्र के विकास के लिए मंत्रिमंडल में प्रतिनिधित्व जरूरी है। सिटीजन सोशल फोरम के संयोजक सच्चिदानंद शेकटकर का कहना है कि महाकौशल ने प्रदेश को दो मुख्यमंत्री व चार विधानसभा अध्यक्ष दिए हैं। आज महाकौशल, विशेषकर जबलपुर शहर एक मंत्री के लिए तरस रहा है। श्रीराम लीला समिति गढ़ा के महामंत्री राजेन्द्र प्यासी के अनुसार मंत्रिमंडल में महाकौशल को प्रतिनिधित्व न मिलने से क्षेत्र की जनता के साथ विभिन्न सामाजिक संगठनों में नैराश्य की भावना है। टिम्बर मर्चेन्ट एण्ड सॉ मिल ऑनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष उमेश परमार, कच्छ पाटीदार समाज के अध्यक्ष संतोष पटेल ने भी महाकौशल को मंत्रिमंडल में प्रतिनिधित्व न मिलने पर रोष जताया है। 
 

Created On :   7 Jan 2021 10:02 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story