महानंद डेयरी ने घटाई दूध की कीमत, कमीशन बढ़ाया 

Mahanand Dairy reduces milk price, increases commission
महानंद डेयरी ने घटाई दूध की कीमत, कमीशन बढ़ाया 
महानंद डेयरी ने घटाई दूध की कीमत, कमीशन बढ़ाया 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कोरोना संकट से परेशान लोगों के लिए यह सुखद खबर हो सकती है।महानंद डेयरी ने दूध की कीमत में प्रति लीटर दो रुपये की कमी करने का फैसला लिया है। महानंद के दूध की कीमत अब प्रति लीटर 48 रुपये की बजाय 46 रुपये होगी। दरअसल राज्यभर में लॉकडाउन के चलते सुबह 7 बजे से 11 बजे तक ही दुकानें खोलने की अनुमति है। शाम के समय दूध खी दुकाने नहीं खुल पा रही हैं। इस लिए पैकेटबंद दूध की खपत में तेजी से गिरावट आई है। महानंद के उपाध्यक्ष डीके पवार के अनुसार, दूध का वितरण बढ़ाने और ग्राहकों को राहत पहुंचाने के लिए दरों में प्रतिलीटर 2 रुपये की कमी की है। इसके अलावा महानंद ने दूध ने वितरकों का कमीशन भी बढ़ाया है। अब एक लीटर की बिक्री पर 85 पैसे कमीशन मिलेगा।
 

Created On :   6 May 2021 8:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story