महाराणा प्रताप की निकली शोभायात्रा, हाथी-घोड़े और झांकियां आकर्षण का केंद्र, समरसता का दिया संदेश

Maharana Prataps procession, elephant-horse and tableaux are the center of attraction, message of harmony
महाराणा प्रताप की निकली शोभायात्रा, हाथी-घोड़े और झांकियां आकर्षण का केंद्र, समरसता का दिया संदेश
जयंती महाराणा प्रताप की निकली शोभायात्रा, हाथी-घोड़े और झांकियां आकर्षण का केंद्र, समरसता का दिया संदेश

डिजिटल डेस्क, नागपुर। वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती पर ढोल-ताशे-नगाड़े और हाथी-घोड़ों के साथ महाराणा प्रताप की शोभायात्रा निकाली गई, जिसने समरसता का संदेश दिया। श्री राजपूत करणी सेना नागपुर की ओर से निकाली गई शोभायात्रा गीतांजलि चौक स्थित महाराणा प्रताप प्रतिमा परिसर पहुंची। करनी सेना के राष्ट्रीय महासचिव व नागपुर जिला अध्यक्ष प्रमोद सिंह ठाकुर ने सभी पदाधिकारियों के साथ महाराणा प्रताप की प्रतिमा को माल्यार्पण कर नमन किया। प्रमोद सिंह ठाकुर ने महाराणा प्रताप के जीवन चरित्र को आत्मसात करने का आह्वान किया। सेना के जिला प्रवक्ता प्रशांत सिंह कश्यप ने कहा महाराणा प्रताप उस चट्टान की तरह है जिनकी गाथाएं निरंतर समाज के गिरते मनोबल को उठाने और सहारा देकर बढ़ाने का काम करेगी। भामाशाह को भी याद करने की आवश्यकता है। भामाशाह द्वारा महाराणा प्रताप को किया गया सहयोग समाज को युगों तक प्रेरणा देगा। इस अवसर पर राजपूत चेतना मंच, राजपूत छत्रिय ठाकुर वैवाहिक मंडल, राजपूत उद्योग ग्रुप के पदाधिकारी भी उपस्थित थे। सफलतार्थ गुलाब सिंह, प्रवीण सिंह, पुष्पराज सिंह, कुंवर मनोज, मुकेश सिंह, अशोक सिंह, अरविंद सिंह, मनोज सिंह, संतोष सिंह, संजय सिंह, करणी सेना के शहर अध्यक्ष अखिलेश सिंह, ग्रामीण अध्यक्ष संदीप सिंह, मान सिंह, सुनील सिंह, मुकेश संजय सिंह आदि ने प्रयास किया। 

भाजपा जैन प्रकोष्ठ महाराष्ट्र के प्रदेशाध्यक्ष संदीप भंडारी के सूचना अनुसार दीपक मेहता के संयोजन में महाराणा प्रताप समाज भवन गार्डन परिसर, इतवारी में महाराणा प्रताप के फोटो पर माल्यार्पण कर गार्डन में लगे म्यूरल को अभिवादन किया गया। भाजपा जैन प्रकोष्ठ महाराष्ट्र के महामंत्री प्रशांत मानेकर जैन ने उनके जीवन पर प्रकाश डाला। पूर्व मनपा स्वास्थ्य सभापति संजय महाजन एवं भाजपा शहर मंत्री, वार्ड प्रभाग संयोजक अमोल ठाकरे, प्रभाग-25 के सहसंयोजक बाहुबली पलसापुरे, नागपुर जिला जैन प्रमुख सुनील पेंढारी, शहर जैन प्रमुख मनोज गिल्लरकर, केतन सेठिया, रौनक रांका, कमल बज, भरत शाह, दीपक जैन, दिनेश सावलकर, पंकज बोहरा आदि उपस्थित थे।

Created On :   10 May 2022 3:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story