- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिवनी
- /
- महाराष्ट्र और मप्र की पेंच टीम...
महाराष्ट्र और मप्र की पेंच टीम मिलकर रोकेगी अवैध मत्स्याखेट : संयुक्त बैठक में लिए फैसले
डिजिटल डेस्क सिवनी। महाराष्ट्र और मप्र की सीमा में बने तोतलाडोह बांध में अवैध मत्स्याखेट के काम पर रोक लगाने के लिए संयुक्त अभियान चलेगा। इसमें मप्र और महाराष्ट्र की पेंच की टीम मिलकर काम करेगी। यह निर्णय महाराष्ट्र के सिल्लौरी में हुई वन अधिकारियों की अंतर्राज्यीय बैठक में लिया गया। इस दौरान अफसरों ने कहा कि तोतलाडोह जलाशय में अवैध मत्स्याखेट एवं प्रवेश को किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगी। अपराधिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई किये जाने के लिए संयुक्त कार्रवाई की रणनीति तैयार करने के उद्देश्य से यह बैठक की गई। तोतलाडोह जलाशय में यथास्थिति बनाई रखने के लिए भविष्य में भी नियमित रूप से संयुक्त गश्ती अभियान जारी रहेगा। किसी भी परिस्थितियों में तोतलाडोह जलाशय में अवैध प्रवेश होने नहीं दिया जाएगा।गौरतलब है कि तोतलडोह बांध में न केवल अवैध शिकार किया जाता हैै बल्कि यहां अनैतिक गतिविधियां भी संचालित होती रहती हैं । इसे रोकने के लिए पुलिस को भी सख्त होना होगा ।
इन मुद्दों पर रणनीति
बैठक में मुख्य रूप से अवैध मत्स्याखेट की रोकथाम सहित पार्क क्षेत्र में अवैध प्रवेश,शिकार की घटनाओं के रोकथाम के लिए दस वर्षीय संयुक्त सुरक्षा योजना तैयार करने पर चर्चा की गई। डूब क्षेत्र एवं आसपास के क्षेत्र में जैवविविधता पर शोध कार्य की योजना सहित मछुआरों के लिये वैकल्पिक रोजगार के साधन उपलब्ध कराने पर भी विचार कर आवश्यक योजना बनाई गई। तय हुआ कि तोतलाडोह जलाशय में यथास्थिति बनाई रखने के लिए भविष्य में भी नियमित रूप से संयुक्त गश्ती अभियान जारी रहेगा। किसी भी परिस्थितियों में तोतलाडोह जलाशय में अवैध प्रवेश होने नहीं दिया जाएगा।अपराधिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई किये जाने के लिए संयुक्त कार्रवाई की रणनीति तैयार हुई।
ये रहे बैठक में इस बैठक में पेंच टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर केके गुरवानी, एसडीओ भारती ठाकरे,आशीष बंसोड़ ,रेंजर राजूसिंह राजपूत एपी महोबिया, एमएस जाटव, एस एस कल्वेलिया, सहित संबंधित परिक्षेत्रों के परिक्षेत्र सहायक उपस्थित रहे।
Created On :   19 Jan 2018 4:17 PM IST