अयोध्या-काशी में बनेगा महाराष्ट्र भवन, लखनऊ में छत्रपति शिवाजी महाराज की भव्य प्रतिमा भी होगी स्थापित

Maharashtra Bhawan to be built in Ayodhya-Kashi
अयोध्या-काशी में बनेगा महाराष्ट्र भवन, लखनऊ में छत्रपति शिवाजी महाराज की भव्य प्रतिमा भी होगी स्थापित
आश्वासन अयोध्या-काशी में बनेगा महाराष्ट्र भवन, लखनऊ में छत्रपति शिवाजी महाराज की भव्य प्रतिमा भी होगी स्थापित

डिजिटल डेस्क, मुंबई। दर्शन के लिए महाराष्ट्र से उत्तर प्रदेश जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए महाराष्ट्र भवन बनाया जाएगा, साथ ही उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में छत्रपति शिवाजी महाराज की भव्य प्रतिमा भी स्थापित की जाएगी। उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने रविवार को यह बात कही। सिंह ठाणे के मीरा-भायंदर इलाके में हिंदी भाषा भवन के भूमिपूजन कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे। इस दौरान स्थानीय विधायक प्रताप सरनाईक और पूर्व नगरसेवक विक्रम प्रताप सिंह ने उत्तर प्रदेश में छत्रपति शिवाजी महाराज की भव्य प्रतिमा स्थापित करने और महाराष्ट्र भवन बनाने की मांग की। इस पर सिंह ने कहा कि वे इस मांग से सहमत हैं और इसे लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से चर्चा करेंगे। उन्होंने कहा कि अयोध्या और काशी में दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए महाराष्ट्र भवन बनाने की मांग पूरी करने की कोशिश की जाएगी। साथ ही स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में वैसे तो छत्रपति शिवाजी महाराज की कई प्रतिमाएं हैं लेकिन वे कोशिश करेंगे कि राजधानी लखनऊ में उनकी भव्य प्रतिमा स्थापित की जाए। मीरा भायंदर महानगर पालिका क्षेत्र में ज्येष्ठ कवि हरिवंशराय बच्चन हिंदी भाषा भवन का रविवार को भूमि पूजन हुआ। तीन मंजिला भवन में कार्यालय, दो मंजिलों पर हॉल और पार्किंग जैसी सुविधाएं होंगी। पूर्व नगरसेवक विक्रम प्रताप सिंह ने कहा कि इस भवन के निर्माण से जुड़ी अड़चने दूर करने में विधायक प्रताप सरनाईक का अहम योगदान रहा है साथ ही मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने भी हिंदी भाषियों की इस मांग को स्वीकार कर उनका दिल जीता है। 25-30 करोड़ रुपए के खर्च से बनने वाली इस इमारत के निर्माण के लिए राज्य सरकार ने भी एक करोड़ रुपए का योगदान दिया है। कार्यक्रम के दौरान  पूर्व मंत्री चंद्रकांत त्रिपाठी, पूर्व मंत्री कृपाशंकर सिंह, मनपा आयुक्त दिलीप ढोले सहित कई गणमान्य मौजूद थे।

Created On :   27 Nov 2022 7:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story