- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- प्रवासी मजदूरों की जानकारी उपलब्ध...
प्रवासी मजदूरों की जानकारी उपलब्ध नहीं करा रही महाराष्ट्र सरकारः मिश्र
डिजिटल डेस्क, मुंबई। दो राज्य के बीच खिनतान के चलते महाराष्ट्र के प्रवासी मजदूरों का बुरा हाल है। मुंबई से ट्रेन चलने की कोई गुंजाईश न देख मजदूर छोटे-छोटे बच्चों के साथ सैकड़ों किलोमीटर की पैदल यात्रा पर निकल रहे हैं। इस बीच मुंबई भाजपा के महासचिव अमरजीत मिश्र ने दावा किया है कि महाराष्ट्र सरकार उत्तरप्रदेश सरकार को मजदूरों की जिलावार जानकारी नहीं उपलब्ध करा रही है। मिश्र ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ से फोन पर बातचीत करने के बाद यह आरोप लगाया है। मुंबई बीजेपी के महासचिव अमरजीत मिश्र ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार प्रवासी मजदूरों के संबंध में जिला स्तर की पूरी जानकारी यूपी सरकार को उपलब्ध नहीं करा रही है इस वजह से मंजूरी मिलने में देर हो रही है। गुरुवार की सुबह ही यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से टेलीफोन पर हुई चर्चा का जिक्र करते हुए भाजपा नेता अमरजीत मिश्र ने कहा कि सीएम योगी ने स्पष्ट कहा कि राजस्थान, मध्यप्रदेश, पंजाब, गुजरात सहित अन्य प्रदेशों से लगातार ट्रेनें यूपी पहुंच रही हैं फिर महाराष्ट्र सरकार भ्रम क्यों फैलाने पर आमादा है?
केंद्र सरकार का मानक मान रही यूपी सरकार
मिश्र ने कहा कि सीएम योगी के मुताबिक केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा स्वास्थ्य संबंधी प्रमाणपत्र संबंधी मानक को ही अधिकृत रुप से स्वीकार किया जा रहा है। सीएम योगी ने यह भी कहा कि भ्रामक स्थिति बनाने की जरुरत नही है । जिले स्तर की पूरी जानकारी प्राप्त होने के बाद हम यहां क्वारेंटाईन की जगह बनाने से लेकर यात्रियों को सम्बंधित स्टेशन से बस द्वारा उनके नजदीक के क्वारेंटाईन न कमरे तक लाने व सारी सुविधायें उपलब्ध कराने का काम किया जाता है। मिथ्र ने कहा कि मैंने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से महाराष्ट्र सरकार द्वारा मुंबई के प्रवासी मजदूरों के साथ हो रहे सौतेले व्यवहार की शिकायत की और कहा कि लंबे अरसे से बेरोजगारी की मार झेल रहे लोगों को यूपी भेजने में आनाकानी की जा रही है।
मिश्र ने कहा कि उन्होने इस संबंध में अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी से भी विस्तार से चर्चा की। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों महाराष्ट्र के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नवाब मलिक ने कहा था कि उत्तरप्रदेश सरकार कोविड 19 का स्वैग टेस्ट करके लोगों को भेजने की बात कर रही है। जिससे प्रवासियों को उनके घर भेजने में रुकावट आ रही है।
Created On :   7 May 2020 6:13 PM IST