समृद्धि महामार्ग से महाराष्ट्र सरकार को होगी 50 हजार करोड़ की कमाई- कम होगा कर्ज का बोझ
डिजिटल डेस्क, मुंबई. उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गुरुवार को कहा कि मुंबई-नागपुर समृद्धि महामार्ग के अधिकारों के प्रतिभूतिकरण से महाराष्ट्र को 50 हजार करोड़ रुपये की कमाई होगी और इसके निर्माण से राज्य पर वित्तीय बोझ कम होगा। पचपन हजार करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से बनाया जा रहा 701 किलोमीटर का छह-लेन का यह एक्सप्रेस वे 10 जिलों से होकर गुजरता है। इसके पहले चरण 520 किलोमीटर के नागपुर से शिरडी खंड को लोकार्पण पिछले साल दिसंबर में किया गया था।
एक समाचार चैनल द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में फडणवीस ने कहा कि अधिकारों को सुरक्षित करके, जिसे आमतौर पर बिक्री के रूप में वर्णित किया जा सकता है, महाराष्ट्र सरकार 50,000 करोड़ रुपये कमाएगी। इससे प्रदेश अगले दो साल में समृद्धि एक्सप्रेस-वे बनाने के कर्ज से मुक्त हो जाएगा।उन्होंने कहा कि इससे राज्य का वित्तीय बोझ कम होगा और प्रतिभूतिकरण के माध्यम से जुटाए गए धन का उपयोग अन्य मुद्दों के लिए किया जा सकता है। उपमुख्यमत्री ने कहा कि आंध्र प्रदेश और तेलंगाना जैसे कुछ राज्यों ने उद्योगों को निवेश के लिए आमंत्रित करते समय किए गए सभी वादों को पूरा नहीं किया।उन्होंनेकहाकिमहाराष्ट्रसकल राज्य घरेलू उत्पाद (जीएसडीपी) लगभग 34 लाख करोड़ रुपये है और 40 लाख करोड़ रुपये की ओर बढ़ रहा है।
Created On :   13 April 2023 9:43 PM IST