महाराष्ट्र को संक्रामक रोगों के इलाज के लिए अलग अस्पताल की जरुरत - मुख्यमंत्री

Maharashtra needs separate hospital for treatment of infectious diseases - CM
महाराष्ट्र को संक्रामक रोगों के इलाज के लिए अलग अस्पताल की जरुरत - मुख्यमंत्री
महाराष्ट्र को संक्रामक रोगों के इलाज के लिए अलग अस्पताल की जरुरत - मुख्यमंत्री

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने संक्रामक रोगों के उपचार के लिये प्रदेश को एक स्थायी रुप से अलग अस्पताल की जरूरत है। प्रदेश के ठाणे जिले के मीरा भयंदर में 371 बिस्तरों वाले कोरोना अस्पताल के उद्घाटन के मौके पर सोमवार को मुख्यमंत्री ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि कोविड—19 महामारी से निपटने के लिये मैदानों एवं हॉलों में सुविधा केंद्रों को स्थापित किया गया जो कि अस्थायी हैं।

केंद्र से मांग चुके हैं मदद 

जबकि संक्रामक रोगों के इलाज एवं अनुसंधान के लिए स्थायी सुविधा केंद्र समय की मांग है इससे पहले 27 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्द्धन के साथ वीडियो कांफ्रेंस के जरिये बातचीत में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने केंद्र से मुंबई के निकट संक्रामक रोगों के अस्पताल की स्थापना में मदद देने की मांग की थी ।

Created On :   3 Aug 2020 6:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story