एक्सपोर्ट के मामले में महाराष्ट्र दूसरे साल भी रहा दूसरे स्थान पर  

Maharashtra ranked second in terms of exports for the second year as well
एक्सपोर्ट के मामले में महाराष्ट्र दूसरे साल भी रहा दूसरे स्थान पर  
नीति आयोग एक्सपोर्ट के मामले में महाराष्ट्र दूसरे साल भी रहा दूसरे स्थान पर  

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। निर्यात क्षेत्र के विभिन्न मानकों पर बेहतर प्रदर्शन करते हुए महाराष्ट्र ने नीति आयोग के निर्यात तैयारी सूचकांक 2021 में लगातार दूसरे साल भी दूसरा स्थान हासिल किया है। जबकि गुजरात इस सूचकांक में इस साल भी पहले स्थान पर है। भारत की निर्यात उपलब्धियों और प्रदर्शन के विश्लेषण के आधार पर नीति आयोग ने शुक्रवार को निर्यात तैयारी सूचकांक 2021 का दूसरा संस्करण जारी किया। प्रतिस्पर्धा संस्थान (इन्स्टिट्यूट ऑफ कंपेटिटिवनेस) के साथ साझेदारी में तैयार किए इस सूचकांक में शीर्ष पांच राज्यों में गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और हरियाणा को जगह दी गई है। वहीं उत्तर प्रदेश 6वें, मध्यप्रदेश 7वें, पंजाब 8वें, आंध्र प्रदेश 9वें और तेलंगाना 10वें स्थान पर है।

रिपोर्ट में भारत की निर्यात उपलब्धियों का व्यापक विश्लेषण प्रस्तुत किया गया है। सूचकांक का उपयोग राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों  द्वारा बेहतर प्रदर्शन करने वाले राज्यों की तुलना में अपने प्रदर्शन का आकलन और जरूरी नीतिगत व्यवस्था तैयार करने के लिए करने के लिए कर सकते हैं। इस सूचकांक को मुख्य रूप से चार पैमानों- नीति, कारोबारी परिवेश, निर्यात का माहौल और निर्यात प्रदर्शन के आधार पर तैयार किया गया है। इसके अलावा निर्यात प्रोत्साहन की नीति और कारोबारी माहौल जैसे 11 अन्य कारकों को भी ध्यान में रखा गया है।

रिपोर्ट जारी करते हुए नीति आयोग के उपाध्यक्ष डॉ राजीव कुमार ने कहा कि ईपीआई 2021 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को उनकी निर्यात क्षमता का अधिकतम उपयोग करने को ध्यान में रखते हुए निर्यात अनुकूल इकोसिस्टम सुनिश्चित करने के लिए निर्यात-उन्मुख नीतियों की योजना बनाने और उन्हें लागू करने में मदद करेगा। 
 

Created On :   25 March 2022 8:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story