पूर्ण क्षमता के साथ खुलेंगे कक्षा पहली से नौवीं के स्कूल

Maharashtra  :  Schools of classes 1st to 9th will open with full capacity
पूर्ण क्षमता के साथ खुलेंगे कक्षा पहली से नौवीं के स्कूल
महाराष्ट्र पूर्ण क्षमता के साथ खुलेंगे कक्षा पहली से नौवीं के स्कूल

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश सरकार ने कक्षा पहली से नौवीं और कक्षा 11 वीं के स्कूलों को पूर्ण क्षमता के साथ खोलने के लिए कहा है। स्कूलों में प्रति दिन 100 प्रतिशत विद्यार्थियों को उपस्थित रहने की अनुमति दी गई है। गुरुवार को सरकार के स्कूली शिक्षा विभाग ने इस संबंध में शासनादेश जारी किया है। इसके अनुसार स्कूलों को अप्रैल महीने में हर शनिवार को पूरे समय तक स्कूल शुरू रखना पड़ेगा। जबकि रविवार को ऐच्छिक रूप में स्कूल शुरू रखा जा सकेगा। सरकार ने राज्य के स्कूलों को कक्षा 1 वीं से 9 वीं तक तथा कक्षा 11 वीं की परीक्षा अप्रैल महीने के तीसरे सप्ताह में आयोजित करने के लिए कहा है। विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम मई महीने में घोषित करना होगा।  

Created On :   25 March 2022 5:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story