महाराष्ट्र में चरणबद्ध तरीके से लॉकडाउन से मिलेगा छुटकारा - CM ठाकरे

Maharashtra to will get relief from lockdown in phased manner - CM Thackeray
महाराष्ट्र में चरणबद्ध तरीके से लॉकडाउन से मिलेगा छुटकारा - CM ठाकरे
महाराष्ट्र में चरणबद्ध तरीके से लॉकडाउन से मिलेगा छुटकारा - CM ठाकरे

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को महाराष्ट्र दिवस के मौके पर कहा कि कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के प्रतिबंधों को क्षेत्रवार तरीके से हटाया जाएगा और पूरी सावधानी बरतते हुए नियमों में ढील दी जाएगी।सोशल मीडिया के माध्यम से संवाद में उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के नियमों में जल्दबाजी में कोई ढील नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा-हम पूरी सावधानी से चलेंगे। कोरोना के रेड जोन मुम्बई, पुणे, नागपुर और औरंगाबाद से लॉकडाउन हटाना किसी के हित में नहीं है, जहां वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। ठाकरे ने कहा कि ऑरेंज जोन में हालांकि कोई नए मामले नहीं हैं, लेकिन वहां कुछ संक्रमित लोगों का इलाज जारी है। जबकि ग्रीन जोन में वायरस का कोई मामला नहीं है। उन्होंने कहा किहम ग्रीन जोन में भी कोई जोखिम नहीं उठा सकते। ढील सावधानीपूर्वक और चरणबद्ध तरीके से दी जाएगी।

लॉकडाउन के कारण लोगों को परेशानी होने की बात स्वीकार करते हुए उन्होंने कहा कि किसी भी देश की वास्तविक संपत्ति उसके लोगों का अच्छा स्वास्थ्य है। अगर लोग सुरक्षित हैं तो सब सही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों के दिमाग में कोरोनाको लेकर डर है। इसे उन्होंने ‘‘कोविड-सिंड्रोम’’करार दिया।  मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें इससे बाहर निकलना होगा। हमें पता होना चाहिए कि अगर इस बीमारी का समय पर पता चल जाए, तो इलाज मुमकिन है।’’ ठाकरे ने कहा कि वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने की दिशा में लॉकडाउन एक ‘स्पीड ब्रेकर’ साबित हुआ है। वहीं राज्य में अधिक जांच के कारण अधिक मामले भी सामने आए हैं। उन्होंने लोगों को राज्य के 60वें स्थापना दिवस की शुभकामनाएं भी दीं।

Created On :   3 May 2020 9:15 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story