- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Maharashtra: Two dead after wall collapsed due to landslide in Thane
दैनिक भास्कर हिंदी: ठाणे में भूस्खलन से गिरी मकान की दीवार, दो लोगों की मौत, एक घायल

हाईलाइट
- ठाणे के कलावा इलाके में भूस्खलन के कारण एक मकान की दीवार गिरने से दो लोगों की मौत, एक घायल
डिजिटल डेस्क, ठाणे। महाराष्ट्र के मुंबई में भारी बारिश और भूस्खलन का कहर लगातार जारी है। मंगलवार की तड़के मुंबई से सटे ठाणे जिले के कलावा क्षेत्र में बारिश के बाद हुए भूस्खलन के कारण एक मकान की दीवार गिर गई। इसकी चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया। करीब 19 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है।
Maharashtra: Two dead and one injured after a wall collapsed due to a landslide, late last night in Kalwa, Thane. 19 people have been evacuated by the authorities, so far. pic.twitter.com/Xz4Shv4obm
— ANI (@ANI) July 30, 2019
घर के मालिक और उसके बेटे की पहचान बीरेंद्र गौतम और सनी गौतम के रूप में हुई, उन्हें छत्रपति शिवाजी महाराज अस्पताल में ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। ठाणे नगर निगम (टीएमसी) के एक अधिकारी ने कहा, एक ही परिवार की एक 35 वर्षीय महिला, जो घायल हुई है उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
जानकारी के मुताबिक, आदर्श मित्र मंडल चॉल के पास भूस्खलन हुआ। इसके बाद पहाड़ का कुछ हिस्सा चॉल के घरों में गिर गया। हालांकि बचाव दल मौके पर पहुंचा और कई लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। टीएमसी के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन समिति के कर्मियों ने चॉल के करीब 19 लोगों को बचाया। वहीं मौसम विभाग ने मुंबई और उसके आसपास के क्षेत्रों में अगले दो दिनों में भारी बारिश होने की संभावना जताई है।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।