शिवनेरी में उद्धव ने कहा- अब छत्रपति शिवाजी महाराज की राह पर बढ़ेगा महाराष्ट्र

Maharashtra will now grow on the path of Chhatrapati Shivaji Maharaj
शिवनेरी में उद्धव ने कहा- अब छत्रपति शिवाजी महाराज की राह पर बढ़ेगा महाराष्ट्र
शिवनेरी में उद्धव ने कहा- अब छत्रपति शिवाजी महाराज की राह पर बढ़ेगा महाराष्ट्र

डिजिटल डेस्क, पुणे। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने गुरूवार को शिवनेरी किले पर कहा कि लोगों के कल्याण के लिए छत्रपति शिवाजी महाराज ने स्वराज्य की स्थापना की। दीन, दलित, आदिवासी, शोषित, किसान, खेत मजदूर, महिला कल्याण की प्रेरणा उनके कार्य से मिली है। इसलिए अब महाराष्ट्र छत्रपति शिवाजी महाराज की राह पर बढ़ेगा। मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार ठाकरे आए हुए थे। उन्होंने छत्रपति शिवाजी महाराज के जन्म स्थान शिवनेरी जाकर नमन किया। उसके बाद कहा कि मुख्यमंत्री बनने के बाद यहां पहली बार आया हूं। इसलिए राजमाता जिजाऊ और छत्रपति शिवाजी महाराज का आशिर्वाद लेकर राज्य को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया है। इस मौके पर मुख्यमंत्री की पत्नी रश्मी ठाकरे, पुत्र विधायक आदित्य ठाकरे, विधायक अतुल बेनके, पूर्व सांसद शिवाजीराव आढलराव पाटील, जिलाधिकारी नवल किशोर राम, जिला पुलिस अधीक्षक संदीप पाटील उपस्थित थे। 

एकवीरा माता का दर्शन

मुख्यमंत्री ने परिवार समेत एकवीरा माता के दर्शन लिए। मंदिर कार्ला स्थित वेहेरगांव में है। मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार वे परिवार समेत दर्शन के लिए आए थे। देवस्थान द्वारा मुख्यमंत्री का सम्मान किया गया।  

Created On :   12 Dec 2019 4:50 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story