अदालती लड़ाई की तरफ से बढ़ रहा महाराष्ट्र का सत्ता संग्राम, पवार से मिलकर बढ़ा राऊत का उत्साह  

Maharashtras power struggle rising from the side of court battle
अदालती लड़ाई की तरफ से बढ़ रहा महाराष्ट्र का सत्ता संग्राम, पवार से मिलकर बढ़ा राऊत का उत्साह  
महाराष्ट्र अदालती लड़ाई की तरफ से बढ़ रहा महाराष्ट्र का सत्ता संग्राम, पवार से मिलकर बढ़ा राऊत का उत्साह  

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना के कैबिनेट मंत्री एकनाथ शिंदे की बगावत के बाद से जारी राजनीतिक अस्थिरता खत्म होती नजर नहीं आ रही है। शिवसेना और बागी विधायकों का नेतृत्व करने वाले शिंदे गुट के बीच शह-मात का खेल तेज हो गया है। शिवसेना और शिंदे गुट के बीच अब अदालती लड़ाई शुरू हो सकती है। शिवसेना ने पार्टी के 17 विधायकों की सदस्यता रद्द करने की मांग के संबंध में विधानसभा उपाध्यक्ष नरहरि झिरवाल के समक्ष याचिका दाखिल की है। इस बीच राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने ठाकरे सरकार बचाने के लिए कमर कस ली। शुक्रवार को पवार से मिलने के बाद उत्साह में दिख रहे शिवसेना सांसद संजय राऊत ने दावा कि यह सरकार अपना ढाई साल का कार्यकाल अवश्य पूरा करेगी। 

इस बीच शिवसेना ने पार्टी के बागी विधायकों सदा सरवणकर, प्रकाश आबिटकर, संजय रायमुलकर, बालाजी कल्याणकर और रमेश बोरनाले की सदस्यता रद्द करने की मांग को लेकर विधानसभा उपाध्यक्ष को नया पत्र दिया है। इसके पहले गुरुवार को 12 विधायकों की सदस्यता रद्द करने की मांग को लेकर विस उपाध्यक्ष के समक्ष याचिका की गई थी। दूसरी ओर शिंदे गुट भी आक्रामक हो गया है। शिंदे गुट इसके खिलाफ अदालत जाने की तैयारी में है। शिवसेना के बागी मंत्री शिंदे ने कहा कि विधानसभा उपाध्यक्ष हमारा समर्थन कर रहे विधायकों को अपात्र घोषित नहीं कर सकते हैं। 

अब उनका समय खत्मः राऊत 

इसके पहले दोपहर में शिवसेना सांसद राऊत और सांसद अनिल देसाई ने राकांपा अध्यक्ष शरद पवार से यशवंतराव चव्हाण सेंटर में मुलाकात की। इस बैठक में प्रदेश के गृह मंत्री दिलीप वलसे-पाटील भी मौजूद थे। राऊत ने कहा कि शिंदे गुट ने बहुत ही गलत कदम उठाया है। शिवसेना ने बागी विधायकों को वापस आने का मौका भी दिया गया था लेकिन अब उनका समय खत्म हो गया है और अब हमारा समय शुरू हो गया है। हमने पूरी तैयारी कर ली है। राऊत ने कहा कि हम हार मानने वाले नहीं हैं। हम विधानसभा सदन में बहुमत साबित कर जीतेंगे। अगर लड़ाई सड़क पर हुई तो वहां पर भी जीतेंगे। जिसको शिवसेना का सामना करना है वह मुंबई में आ सकता है। राऊत ने दावा किया कि महाविकास आघाड़ी की सरकार अगले ढाई साल तक कायम रहेगी। राऊत ने कहा कि वलसे-पाटील विधानसभा के अध्यक्ष भी रहे हैं। उन्हें कानून के बारे में अच्छी समझ है। हमने उनसे कानूनी लड़ाई के बारे में चर्चा की है। हमको जो करना है वह हमने कर लिया है। 

अदालत जाने की तैयारी में शिंदे गुट 

दूसरी ओर शिंदे गुट शिवसेना की ओर से विधानमंडल दल के नेता के रूप में अजय चौधरी और मुख्य सचेतक पद पर सुनील प्रभु की नियुक्ति के खिलाफ अदालत में जा सकता है। शुक्रवार को राकांपा अध्यक्ष शरद पवार और उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मातोश्री जाकर मुलाकात की। समझा जा रहा है कि मुख्यमंत्री और पवार के बीच अगली रणनीति के बारे में चर्चा हुई।   

Created On :   24 Jun 2022 9:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story