भंडारा के बेला स्थित महर्षि विद्या मंदिर की होगी जांच, शिक्षामंत्री गायकवाड ने दी जानकारी  

Maharishi Vidya Mandir at Bhandaras Bela will be investigated
भंडारा के बेला स्थित महर्षि विद्या मंदिर की होगी जांच, शिक्षामंत्री गायकवाड ने दी जानकारी  
विधानसभा भंडारा के बेला स्थित महर्षि विद्या मंदिर की होगी जांच, शिक्षामंत्री गायकवाड ने दी जानकारी  

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भंडारा जिले के बेला में स्थित महर्षि विद्या मंदिर स्कूल के खिलाफ मिली शिकायतों की जांच की जा रही है और दो दिन में इसके अनापत्ति प्रमाणपत्र पर फैसला किया जाएगा। लेकिन स्कूल को लेकर किसी भी फैसले से पहले यहां पढ़ने वाले दो हजार विद्यार्थियों का हित सर्वोपरि रखा जाएगा। शिक्षा मंत्री वर्षागायकवाड ने विधानसभा में यह बात कही। शिवसेना के नरेंद्र भोंडेकर, भाजपा के अतुल भातखलकर ने ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के तहत विधानसभा में स्कूल प्रबंधन द्वारा कोरोना काल में जबरन फीस वसूली, फीस न देने पर विद्यार्थियों को परीक्षा से वंचित रखने, अभिभावकों से बदसलूकी आदि का मुद्दा उठाते हुए स्कूल की मान्यता रद्द करने की मांग की थी। जवाब में मंत्री गायकवाड ने कहा कि इस मामले में स्थानीय विधायक की ओर से की गई शिकायतों की जांच की जा रही है। लेकिन स्कूल को लेकर कोई फैसला करने से पहले विद्यार्थियों को दूसरे स्कूल में दाखिल करने की व्यवस्था करनी होगी। मामसे में डिप्टी डायरेक्टर ने अपनी ओर से रिपोर्ट सौंपी है। किसी भी तरह के फैसले से पहले सरकार को औपचारिकताएं पूरी करनी होती है। उन्होंने कहा कि सरकार किसी को बचाने की कोशिश नहीं कर रही है और अगर छानबीन के बाद जरूरी कार्रवाई की जाएगी लेकिन इस दौरान स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के हितों का ध्यान रखना होगा। 

 

Created On :   14 March 2022 9:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story