औरंगाबाद में महारोजगार मेला 17 और 18 सितंबर को आयोजित होगा - लोढा

Maharojgar Mela to be held in Aurangabad on 17th and 18th September - Lodha
औरंगाबाद में महारोजगार मेला 17 और 18 सितंबर को आयोजित होगा - लोढा
आयोजन औरंगाबाद में महारोजगार मेला 17 और 18 सितंबर को आयोजित होगा - लोढा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। औरंगाबाद के रेलवे स्टेशन रोड पर स्थित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था (आईटीआई) में 17 और 18 सितंबर को महारोजगार मेला का आयोजन होगा। मराठवाड़ा मुक्ति दिवस के अमृत महोत्सव की शुरुआत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री उद्यमिता महारोजगार मेला लगाया जाएगा। प्रदेश के कौशल्य, रोजगार, उद्यमिता व नवाचार मंत्री मंगलप्रभात लोढा ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि नौकरी के लिए इच्छुक उम्मीदवार और उद्यमी मेले में एक मंच पर आएंगे। इससे पात्र उम्मीदवारों को तुरंत नौकरी का अवसर उपलब्ध हो सकेगा। लोढा ने कहा कि नए उद्यमी को गति देने के लिए स्टार्टअप प्रदर्शनी, युवकों के लिए करियर काउंसलिंग, स्वयंरोजगार के लिए कर्ज उपलब्ध होने के बारे में जानकारी, आईटीआई के छात्राओं के लिए ऑन जॉब ट्रेनिंग, अप्रेंटिसशिप के मौके के बारे में जानकारी, फोटो गैलरी जैसे विभिन्न उपक्रम आयोजित किए जाएंगे।

लोढा ने कहा कि प्रदर्शनी स्थल पर विभिन्न उद्यमी स्टॉल लगाएंगे। इसके जरिए आवश्यकता के अनुसार कंपनियों में रिक्त जगहों उम्मीदवारों की सीधे भर्ती की जाएगी। मेला स्थल पर विभिन्न उद्योगों के एसोसिएशन का भी स्टॉल होगा। स्वयंरोजगार के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को जानकारी और मार्गदर्शन देने के लिए विभिन्न महामंडल, बैंक, निजी संस्था और स्वयंरोजगार योजना चलाने वाले केंद्र सरकार और राज्य सरकार के विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि मेला स्थल पर रहेंगे। लोढा ने बताया कि औरंगाबाद में डॉ. बाबासाहब आंबेडकर मराठवाड़ा विश्वविद्यालय और मैजिक इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के माध्यम से विभिन्न स्टार्टअप प्रदर्शनी और प्रस्तुतिकरण का आयोजन होगा। इसके अलावा केंद्र सरकार के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग मंत्रालय की योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी। 

 

Created On :   13 Sept 2022 9:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story