महाशिवरात्रि: बारातियों संग निकले भोलेनाथ, भूतप्रेत और औघड़ हुए शामिल

Mahashivratri: Bholenath, Bhootpreet and Oughdar joined the wedding party
महाशिवरात्रि: बारातियों संग निकले भोलेनाथ, भूतप्रेत और औघड़ हुए शामिल
महाशिवरात्रि: बारातियों संग निकले भोलेनाथ, भूतप्रेत और औघड़ हुए शामिल


डिजिटल डेस्क नरसिंहपुर, गाडरवारा। महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर डमरूघाटी शिवधाम में भगवान शिव शंकर के दर्शन एवं अभिषेक करने श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। प्रात:काल 4 बजे से लेकर देर रात्रि तक श्रद्धालुओं द्वारा डमरूघाटी पहुंचकर भगवान शिव की आराधना, पूजा अर्चना, आरती वंदना एवं वैदिक मंत्रोचरण से महाभिषेक किया गया। श्रद्धालुओं ने भगवान शिव को प्रिय वस्तुएं भी अर्पण की। डमरूघाटी समिति ने भीड़ का दबाव कम करने के लिये प्रवेश द्वार एवं निकासी द्वार की अलग अलग व्यवस्था की थी। इस बार डमरूघाटी जाने के लिए बरिया वाले बाबा के बाजू से जाने वाला शासकीय गुहा मार्ग तथा शक्कर नदी छिड़ावघाट से कच्चे मार्ग से आवागमन रहा। डमरूघाटी समिति द्वारा चारों प्रहर महाअभिषेक की व्यवस्था भी की गई थी। मेला में लगी विभिन्न प्रकार की दुकानों व झूलों पर दिन भर भीड़भाड़ रही।
 लगा रहा भक्तों का तांता
डमरूघाटी शिवधाम के अलावा शहर में विजय कॉलोनी स्थित शिव मंदिर, पलोहा तिराहा शिव मंदिर, डोला बाबा स्थित शिवालय मंदिर, नर्मदा कॉलौनी स्थित शिवालय मंदिर, भगतसिंह वार्ड स्थित शिवालय मंदिर, शिवालय चौक स्थित शिव मंदिर, पुराना थाना स्थित शिव मंदिर, राधावल्लभ वार्ड स्थित शिव मंदिर, हनुमान वार्ड शिव पार्वती मंदिर में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर भगवान शिव की पूजा अर्चना, आरती वंदना कर अभिषेक किया। डमरूघाटी शिवधाम के अलावा इन शिवालय मंदिरों  में हर- हर महादेव के जयकारे गुंजायमान होते रहे। 
झंडा एवं त्रिशूल जुलूस निकले
डमरूघाटी पर अनेको श्रद्धालुओं द्वारा अपनी मनोकामनाएं पूर्ण होने पर भगवान शंकर को त्रिशूल एवं 25 से लेकर 30 फुट तक के झंडे का गाजे बाजों के साथ जुलूस निकालकर मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना आरती वंदना कर लगाये गए। 
नर्मदा घाटों पर रही भीड़  
महाशिवरात्रि पर अनेक श्रद्धालुओं ने भगवान शिव का उपवास रखा तथा पूजा अर्चना कर अभिषेक किया। अनेक श्रद्धालुओं ने नर्मदा तट ककराघाट, सोकलपुर, झिकौली, भटेराघाट, बिल्थारीघाट, थरेरीघाट पहुंचकर नर्मदा में स्नान कर पूजा अर्चना की। डमरूघाटी शिवधाम पहुंचने वाले श्रद्धालुओं का समाजसेवियों द्वारा जगह- जगह फलहारी नमकीन, साबूदाने की खिचड़ी, खीर, मही, जल सेवा से स्वागत किया गया। 
भगवान शिव की निकली शोभायात्रा
शिवभक्त मंडल द्वारा पानी की टंकी के पास से भगवान शिव की प्रतिमा एवं त्रिशूल के साथ भव्य शोभायात्रा बाजे गाजे के साथ नगर के मुख्य मार्गों से निकाली गयी। शोभायात्रा में मनोरम झाकियों के साथ भगवान शंकर अपने नंदी के साथ नृत्य करते हुए दृष्टिगोचर हो रहे थे। शोभायात्रा में क्षेत्रीय विधायक श्रीमति सुनीता पटेल, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमति अनीता रविशेखर जायसवाल सहित अनेक श्रद्धालु शामिल थे।
पहली बार शक्कर नदी में लगा मेला
प्रशासन द्वारा भीड़ का दबाव कम करने के लिए पहली बार शक्कर नदी की रेत पर विशाल मेला लगाया गया। मेले के प्रथम दिवस बड़ी संख्या में लोगों ने पहुंचकर मेले का आनंद लिया। श्रद्धालुओं को आने जाने के लिए अस्थायी कच्चा रास्ता बनाया गया जिसके चलते इस बार मेले में भीड़ का दबाव कम दिखाई दिया। हालांकि नगरपालिका प्रशासन द्वारा छिड़ावघाट से पैदल डमरूघाटी तक जाने के लिए श्रद्धालुओं को पीने के पानी की व्यवस्था न किये जाने के कारण परेशान होते दिखाई दिये तथा गर्मी में श्रद्धालुओं के लिए धूप से बचने के लिए छांव की व्यवस्था भी नहीं की गई। सबसे ज्यादा छोटे- छोटे बच्चे परेशान दिखाई दिये। 
सांईखेड़ा में भी रही पर्व की धूम
सांईखेड़ा में शिवरात्रि के दिन सुबह से ही शिव भक्तों का दादा दरबार में दर्शन करने तांता लगा रहा। शिवरात्रि पर 7 दिन से चल रहे श्रीरूद्र महायज्ञ की पूर्णाहूति एवं भंडारा का आयोजन किया गया। अंजनीदास माताजी एवं रामदास महाराज के सानिध्य में भक्तों द्वारा भगवान भोलेनाथ का रुद्राभिषेक एवं पूजन अर्चन किया गया। इस अवसर पर दरबार समिति द्वारा सभी भक्तों के लिए प्रसाद एवं भंडारे की व्यवस्था की गई। वहीं दूसरी ओर भैयाजी सरकार के संरक्षण में समिति द्वारा निशान यात्रा कमला पैलेस से निकलकर नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई दादा दरबार गाड़ी पहुंची। 
मेले में प्रशासनिक व्यवस्था सराहनीय
महाशिवरात्रि पर डमरूघाटी में हजारों की संख्या में भीड़ की संभावना को देखते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरूकरण सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश तिवारी के निर्देशन में उप पुलिस अधीक्षक सीताराम यादव, नगर निरीक्षक अर्चना नागर, थाना प्रभारी पलोहा जयहिन्द शर्मा, सांईखेड़़ा थाना प्रभारी आशीष बोपचे, चीचली थाना प्रभारी अजय खोब्रगडे, डोंगरगांव थाना प्रभारी श्रृंगेश राजपूत, सिहोरा थाना प्रभारी देवराज त्रिपाठी एवं अतिरिक्त पुलिस बल बुलाकर डमरूघाटी से लेकर पलोहा तिराहा मार्ग के चप्पे चप्पे पर तैनात किया गया था। एसडीएम राजेश शाह, तहसीलदार विनोद साहू, मुख्य नगर पालिका अधिकारी संजय बाबू घाटोडे के अलावा स्वास्थ्य विभाग का अमला मेले में पूरे दिन सक्रिय रहा। 
सालीचौका पोडार तिगड्डा पर रही भीड़
सालीचौका पोड़ार तिराहा पर बने भगवान शिव मंदिर में प्रात:काल से ही भगवान शिव का अभिषेक एवं पूजा अर्चना करने वालों का तांता लगा रहा। आसपास के ग्रामीण अचलों से अनेक श्रद्धालु पैदल यात्रा कर मंदिर पहुंचेे। इसके अलावा अतिथिगणों की उपस्थिति में लोकगीत गायक साधना राठौर एवं देवीसिंह अग्रवाल द्वारा लोकगीतों की प्रस्तुती की गई। 

Created On :   21 Feb 2020 4:28 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story