- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- डमरू वाले बाबा की निकली बारात,...
डमरू वाले बाबा की निकली बारात, मंदिरों में पूजापाठ के साथ चलते रहे भण्डारे
डिजिटल डेस्क, जबलपुर। डमरू वाले बाबा, तीनों लोकों के देवता भगवान शिवजी के पर्व महाशिवरात्रि पर सोमवार को संस्कारधानी सहित ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह से लेकर रात तक धूम रही। जहां-तहां शंकर जी की बारात निकाली गई। मंदिरों में पूजा-पाठ और भण्डारे के आयोजन हुए। इस महापर्व पर छोटे से लेकर बड़ों तक महाशिवरात्रि के अवसर पर बड़ी ओमती के समीप भरतीपुर स्थित शिव-पार्वती मंदिर में पांच दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत सोमवार को भगवान शिवजी की बारात एवं झांकी निकाली गई। इसके साथ ही पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए झाकियां भी शामिल की गई।
इस संबंध में वीरेंद्र सोनकर ने बताया कि मंदिर परिसर में 1 मार्च से पांच दिवसीय शिव-पार्वती विवाह महोत्सव आयोजित किया गया है। इसी के तहत शिवरात्रि पर भगवान शिव की बारात धूमधाम के साथ निकाली गई, जिसमें विभिन्न स्वरूपों की भगवान शिव की झाकि यां निकाली गई। इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। कार्यक्रम में सुशील सोनकर, रमेश बाबा, राजू सोनकर, चमन सोनकर, शेखर सोनकर, लालमन सोनकर, मोहन सोनकर, बोसू सोनकर आदि मौजूद रहे।
यहां भी धूमधाम से निकली बारात
बरगीनगर में पहाड़ों के बीचोंबीच स्थित नंदिकेश्वर महादेव मंदिर में पूरे दिन पूजा-पाठ के साथ आयोजन चलते रहे। भगवान भोले नाथ की बारात ढोल नगाड़े आतिशबाजी के निकाली गई। बारात का स्वागत किया गया। बस स्टैंड में व्यापारियों ने प्रसाद वितरित कर स्वागत किया। इसी बीच शिव पार्वती का विवाह हुआ।
इसके साथ ही शहपुरा भिटौनी में थाने के पास हनुमान मंदिर में रुद्राभिषेक किया। ग्राम ढीमर झोझि नर्मदा तट शिव मंदिर में भी अभिषेक हुआ। भगवान भोलेनाथ की बारात निकली गई।
बाबाताल मंदिर से निकली शोभायात्रा
यहां शिव मंदिरों में सुबह से शाम तक पूजा-पाठ जारी रही। सायंकाल बाबाताल शिव मंदिर से निकाली गई। बारात पुराना बस स्टेंड, झंडा बाजार, काल भैरव चौक, मैना कुआं से होते हुए बाबाताल में समाप्त हुई। यहां भगवान शिव पार्वती का पूजन किया गया। शोभायात्रा के स्वागत में जगह जगह प्रसाद वितरण किया गया। रात में महाआरती की गई।
Created On :   4 March 2019 9:58 PM IST