- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- गुंडों की सरकार है महाविकास आघाडी -...
गुंडों की सरकार है महाविकास आघाडी - सोमैया
By - Bhaskar Hindi |19 Dec 2019 3:46 PM IST
गुंडों की सरकार है महाविकास आघाडी - सोमैया
डिजिटल डेस्क, मुंबई। भाजपा के पूर्व सांसद किरीट सोमैया ने राज्य में हुई आपराधिक घटनाओं को लेकर महाविकास आघाडी सरकार पर हमला बोला है। गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत में सोमैया ने कहा कि महाविकास आघाडी की सरकार गुंडों की सरकार है। उन्होंने कहा कि नागपुर मनपा के महापौर संदीप जोशी की कार पर फायरिंग हुई। बुधवार को शिवसैनिकों की ओर से मुझे धमकी मिली। अब मुंबई के विक्रोली में सत्ताधारी शिवसेना के उपविभाग प्रमुख शेखर जाधव पर फायरिंग की घटना हुई है। जाधव शिवसेना के विधायक सुनील राऊत के करीबी माने जाते हैं। इसके बावजूद इस तरह की गंभीर घटना होना दुर्भाग्यपूर्ण है।
Created On :   19 Dec 2019 9:15 PM IST
Next Story