महाविकास आघाड़ी मिलकर लड़ेगी विधान परिषद चुनाव- नाना पटोले 

Mahavikas Aghadi will fight the Legislative Council elections together - Nana Patole
महाविकास आघाड़ी मिलकर लड़ेगी विधान परिषद चुनाव- नाना पटोले 
स्पष्ट संकेत महाविकास आघाड़ी मिलकर लड़ेगी विधान परिषद चुनाव- नाना पटोले 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। विधान परिषद की स्थानीय प्राधिकारी कोटे की छह सीटों और स्नातक तथा शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की पांच सीटों पर होने वाले आगामी चुनाव को महाविकास आघाड़ी मिलकर लड़ेगी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने इस बारे में स्पष्ट संकेत दिए हैं। रविवार को पटोले ने कहा कि सत्तारूढ़ शिंदे-फडणवीस सरकार किसानों और युवाओं को बर्बाद कर रही है। इसलिए महाराष्ट्र को बचाने के लिए महाविकास आघाड़ी के तीनों दल मिलकर आगे बढ़ने का संकल्प लेंगे। इसके लिए महाविकास आघाड़ी की सोमवार को बैठक बुलाई गई है। बैठक में विधान परिषद की रिक्त हो रही स्थानीय प्राधिकारी, स्नातक और शिक्षक कोटे की सीटों पर होने वाली चुनाव के मद्देनजर सीटों के बंटवारे पर चर्चा होगी। विधानसभा में विपक्ष के नेता अजित पवार के सरकारी आवास पर बैठक होगी। जिसमें राकांपा, कांग्रेस और शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के प्रमुख नेता मौजूद रहेंगे। उल्लेखनीय है कि विधान परिषद की स्थानीय प्राधिकारी कोटे की सीट से कांग्रेस विधायक अमरनाथ राजूरकर, कांग्रेस विधायक मोहनराव कदम, भाजपा विधायक परिणय फुके, भाजपा विधायक चंदुभाई पटेल, राकांपा विधायक अनिल भोसले और शिवसेना (उद्धव ठाकरे) विधायक दुष्यंत चतुर्वेदी का कार्यकाल 5 दिसंबर 2022 को खत्म हो जाएगा। इसके अलावा विधान परिषद में शिक्षक सीट से निर्वाचित राकांपा के विधायक विक्रम काले, भाजपा समर्थित नागोराव गाणार, निर्दलीय बालाराम पाटील, स्नातक सीट से निर्वाचित भाजपा विधायक रणजीत पाटील और कांग्रेस विधायक सुधीर तांबे का कार्यकाल 7 फरवरी 2023 को खत्म हो रहा है। विधान परिषद की रिक्त होने वाली इन 11 सीटों के लिए महाविकास आघाड़ी ने चुनावी तैयारी शुरू कर दी है। 

 

Created On :   30 Oct 2022 9:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story