- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- महेश भट्ट और उनके भाई ने एक्ट्रेस...
महेश भट्ट और उनके भाई ने एक्ट्रेस लवीना लोध के खिलाफ दायर किया मानहानि का दावा
डिजिटल डेस्क, मुंबई। फिल्म निर्माता महेश भट्ट व उनके भाई मुकेश भट्ट ने बांबे हाईकोर्ट में फिल्म अभिनेत्री लवीना लोध के खिलाफ मानहानि का दावा दायर किया है। याचिका स्वरुप दायर किए गए दावे में भट्ट बंधुओं ने कहा है कि फिल्म अभिनेत्री ने उनपर निदांत्मक व गलत आरोप लगाए हैं। भट्ट ने दावे में एक करोड़ रुपए के मुआवजे की मांग की है। इसके साथ ही फिल्म अभिनेत्री को आगे से मानहानिपूर्ण आरोप न लगाने का निर्देश देने का आग्रह किया है।सोमवार को न्यायमूर्ति एके मेनन के सामने भट्ट की याचिका पर सुनवाई हुई। याचिका पर गौर करने के बाद न्यायमूर्ति ने लोध को हलफनामा दायर करने का निर्देश दिया। मामले की सुनवाई तीन सप्ताह तक के लिए स्थगित कर दी गई। इससे पहले फिल्म अभिनेत्री लोध के वकील ने न्यायमूर्ति को आश्वस्त किया कि आगे से उनकी मुवक्किल महेश व मुकेश भट्ट के खिलाफ कोई मानहानिपूर्ण टिप्पणी नहीं करेंगी।
फिल्म अभिनेत्री ने मानहानि पूर्ण बाते न कहने कोर्ट को दिया आश्वासन
फिल्म एक्ट्रेस लोध ने पिछले सप्ताह सोशल मीडिया में एक वीडियो डाला था। जिसमें कहा गया था कि उसने सुमीत सभरवाल नाम के शख्स से विवाह किया है। उन्होंने दावा किया था कि सभरवाल महेश भट्ट का रिश्तेदार है। सभरवाल ड्रग्स के कारोबार और मानव तस्करी से जुड़ा है। लोध ने दावा किया था कि महेश भट्ट इस कारोबार को चलाते हैं। इस वीडियो के बाद महेश भट्टे ने फिल्म अभिनेत्री लोध को अपने वकील अमित नाइक के माध्यम से कानूनी नोटिस भेजा था। जिसमे कहा गया था कि लोध झूठे आरोप लगाना बंद करें। इसके बाद महेश भट्टे ने हाईकोर्ट में मानहानि का दावा दायर किया है। जिसमें भट्ट ने कहा है कि सभरवाल का उनका कोई सीधा संबंध नहीं है। वह उनकी बहन के पति के भाई का बेटा है। लोध ने जो कुछ भी कहा है वह गलत इरादे से कहा है। उसका अपने पति (सभरवाल) के साथ तलाक को लेकर विवाद चल रहा है। विवाद के समझौते में उसकी मांगे पूरी हो सके इसलिए उसने मानहानि पूर्ण बातें कही है।
Created On :   26 Oct 2020 5:59 PM IST