- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- महुआ और गुड वाली वाइन को भी...
महुआ और गुड वाली वाइन को भी मिले किराना दुकानों में बेचने की अनुमति

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य के पूर्व कृषि राज्यमंत्री व रयत क्रांति संगठन के संस्थापक सदाभाऊ खोत ने राज्य सरकार से महुआ और गुड़ से बनने वाली देशी वाइन को मॉल और किराना दुकानों में बेचने की अनुमति देने की मांग की है। खोत ने इस संबंध में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखा है। शुक्रवार को खोत ने कहा कि राज्य के आदिवासी बहुल जिलों में महुआ से वाइन तैयार करते हैं। सरकार को महुआ से बनी वाइन को मॉल और दुकानों में बिक्री करने की अनुमति देनी चाहिए। खोत ने कहा कि किसान गन्ना से गुड़ तैयार करते हैं। गुड से बनने वाली देशी वाइन को भी मॉल और किराना दुकानों में बेचने की अनुमति देना चाहिए। इससे गन्ना उत्पादक किसानों और महुआ उत्पादक आदिवासियों के अच्छे दिन आएंगे। खोत ने कहा कि महाविकास आघाड़ी सरकार ने अंगूर से तैयार की जाने वाली वाइन को सुपर मार्केट और दुकानों में बेचने की अनुमति देने का फैसला किया है। अंगूर उत्पादक किसानों में सरकार के इस फैसले से खुशी है। मैं भी सरकार के फैसले का स्वागत करता हूं। इसके पहले राज्य सरकार ने पिछले महीने सुपर मार्केट और स्टोर में वाइन को बेचने की अनुमति दी थी। राज्य में अंगूर, फल, फूल, केला और मधु से वाइन का उत्पादन होता है। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने पिछले साल 4 मई को महुआ को खरीदने, भंडारण और परिवहन करने पर लगी रोक को हटाने का फैसला किया था। सरकार ने कहा था कि आदिवासियों की उपजीविका को बढ़ाने के लिए यह फैसला लिया गया है।
Created On :   4 Feb 2022 9:12 PM IST