- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- एसिड अटैक पीड़िता से छेड़छाड़ के...
एसिड अटैक पीड़िता से छेड़छाड़ के आरोपी पूर्व भाजपा नेता की तलाश में मैहर पहुंची भोपाल पुलिस

डिजिटल डेस्क सतना। एसिड अटैक पीडि़ता की मदद के बहाने होटल में बुलाकर छेड़छाड़ करने वाले पूर्व भाजपा नेता की तलाश में भोपाल पुलिस ने मंगलवार को मैहर स्थित उसके घर पर दबिश दी, लेकिन आरोपी पकड़ में नहीं आया। टीआई अशोक पांडेय ने बताया कि राजधानी के हनुमानगंज थाने से एसआई दिनेश सिंह 6 सदस्यीय टीम के साथ सुबह उनके पास आए और सिलाई, कढ़ाई बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष राजेन्द्र नामदेव की गिरफ्तारी में मदद मांगी तो एक टीम उनके साथ भेज दी गई। संयुक्त टीम ने आरोपी के घर समेत तमाम संभावित ठिकानों पर दबिश दी, किन्तु सफलता हाथ नहीं लगी। गिरफ्तारी की आशंका के चलते आरोपी भूमिगत हो चुका है, उसके जबलपुर और भोपाल के ठिकानों पर भी दबिश दी जा रही है। भोपाल पुलिस की टीम ने सतना आकर आईजी उमेश जोगा और पुलिस अधीक्षक राजेश हिंगणकर से भी मुलाकात की, जिस पर दोनों अधिकारियों ने हर संभव सहयोग प्रदान करने का भरोसा दिलाया।
क्या है मामला
गौरतलब है कि सिवनी जिले की पीडि़ता पर वर्ष 2016 में एसिड अटैक हुआ था, तब राजेन्द्र नामदेव ने मुख्यमंत्री से मुलाकात करवाकर आर्थिक सहायता दिलवाई थी। इसी मदद के एवज में पीडि़ता को होटल में बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया, जिसकी शिकायत युवती ने हनुमानगंज पुलिस से की थी। तब 18 फरवरी को राजधानी के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस से राजेन्द्र नामदेव को गिरफ्तार कर लिया गया था, लेकिन तब राजनैतिक दबाव में जांच जारी होने का आधार बताकर उसे छोड़ दिया गया। इस मौके का फायदा उठाकर वह फरार हो गया। उधर जब जांच में आरोप प्रमाणित हो गए तो पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया पर तब तक आरोपी हाथ से निकल चुका था। यह मामला सामने आते ही राज्य सरकार ने राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त राजेन्द्र को पद से हटा दिया तो पार्टी ने प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया था।
Created On :   28 Feb 2018 1:08 PM IST