52 फर्जी विकलांग शिक्षकों के खिलाफ निलंबन की बड़ी कार्रवाई, तबादले के लिए किया फर्जीवाड़ा

Major action of suspension against 52 fake disabled teachers, forgery for transfer
52 फर्जी विकलांग शिक्षकों के खिलाफ निलंबन की बड़ी कार्रवाई, तबादले के लिए किया फर्जीवाड़ा
बीड 52 फर्जी विकलांग शिक्षकों के खिलाफ निलंबन की बड़ी कार्रवाई, तबादले के लिए किया फर्जीवाड़ा

डिजिटल डेस्क, बीड, सुनील चौरे। जिले में 52 फर्जी विकलांग शिक्षकों के खिलाफ निलंबन की बड़ी कार्रवाई की गई है। जिनके पास विकलांग होने का प्रमाण पत्र था, जो तबादले के लिए लगाया गया था, लेकिन जब इसकी शिकायत की गई, तो मामले को गंभीरता से लेते जांच कराई गई, जिसमें भांडाफोड़ होते ही विभाग में हड़कंप मच गया है। जिला परिषद कार्यकारी अधिकारी अजित पवार ने 23 जनवरी सोमवार को निलंबन की कार्रवाई कर फर्जी विकलांग शिक्षकों पर नकेल कसी है। 

बताया जा रहा है कि साल 2022 को जिला परिषद के प्राथमिक शिक्षकों की आनलाइन तबादला प्रक्रिया की जा रही थी। जिसमें फर्जीवाड़े की शिकायत जिला परिषद के अधिकारी अजित पवार से की गई थी। जिसके बाद 236 शिक्षकों की अंबाजोगाई शासकीय स्वराती अस्पताल में जांच कराई गई। जिसमें 52 फर्जी निकले। आखिरकार फर्जीवाड़े को अंजाम देने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर दी गई।

Handicapped Certificate Viklang praman patra UP

बर्खास्तगी की कार्रवाई की अंशका 

जिला परिषद कार्यकारी मुख्य अधिकारी अजित पवार ने जिन फर्जी विकलांग शिक्षकों पर निलंबित की कार्रवाई की है। उनके खिलाफ विभागीय जांच होनी वाली है। इस जांच में दोषी पाए जाने पर बर्खास्तगी की कार्रवाई हो सकती।

88 शिक्षको की जांच की रिपोर्ट का इंतजार 

अंबाजोगाई शासकीय स्वराती अस्पताल में 248 शिक्षकों की जांच रिपोर्ट आ गई। जब्कि 88 विकलांग शिक्षकों की जांच रिपोर्ट आना अभी बाकी है। 

How to Conduct an HR Investigation - BambooHR Blog

इन शिक्षकों पर हुई कार्रवाई

1) धंनजय गोवींद फड ( अंबाजोगाई जिला बीड)
2) रविकांत सुधाकर ( खेपकर  अंबाजोगाई जिला बीड)
3) अशोक वामन यादव (  अंबाजोगाई जिला बीड)
4) चिंतामण तुकाराम मुंडे ( अंबाजोगाई जिला बीड)
5) राजु शंकर काले ( आष्टी जिला बीड)
6) वर्षा रामकिशन पोकले (  आष्टी जिला बीड)
7) राजेंद्र शिवाजी हजारे ( आष्टी जिला बीड)
8) अमोल कुंडलिक शिंदे (  आष्टी जिला बीड)
9) आनंद सिताराम थोरवे (  आष्टी जिला बीड)
10) मनीषा उत्तमराव धोंडे (आष्टी जिला बीड)
11) देविदास भानुदास नागरगोजे ( केज जिला बीड)
12) आसाराम पांडुरंग चेंडुले ( गेवराई जिला बीड)
13) रमेश ज्ञानोबा गाढे (  गेवराई जिला बीड)
14) हनुमान यशंवत सरवदे (गेवराई जिला बीड)
15) सुधाकर दगडु राऊत (  गेवराई जिला बीड)
16) अरूण चौधरी (  गेवराई जिला बीड)
17) महादेव जाधव (  गेवराई जिला बीड)
18) मनोज कुमार अशोक जोशी ( गेवराई जिला बीड)
19) मनोज कुमार अशोक सावंत ( गेवराई जिला बीड),
20) अनिता गोवींदराव यादव ( गेवराई जिला बीड)
21) आर्चना भगवान इंगले ( धारूर जिला बीड)
22) शांताराम भानुदास केंद्रे (परली जिला बीड)
23) दिपक भालचंद शेप ( परली जिला बीड)
24) मनोज नरसिंग सुर्यवंशी (परली जिला बीड)
25) ज्ञानदेव नवनाथ मुटकुले (पाटोदा जिला बीड)
26) गणेश भागवत ढाकणे (पाटोदा जिला बीड)
30) भारती मुरलीधर गुजर ( बीड)
31) आंबिका बलीराम बागडे (बीड)
32) विमल नामदेव ढगे (बीड)
33) जीवनराव रावसाहब बागलावे (बीड)
34) शोभा आंबादास काकडे (बीड)
35) वनमाला देविदास इप्पर (बीड)
36) आश्रुबा विश्वनाथ भोसले (बीड)
37) राजश्री रघुवीर गांवडे (बीड)
38) वाजेंदा तबस्मुम  मोहम्मद (बीड)
39) शैला नागनाथ( बीड)
40) रतन अंबादास बहीर (बीड)
41) दत्तु लक्ष्मण वारे ( बीड)
42) बंडु किशन काले ( बीड)
43) चांदपाशा महेबुब शेख (बीड)
44) उज्वला अशोक जटाल,
45) आयशा सिदीखी इनामदार (बीड)
46) ज्योती लहुराव मुलुक (बीड)
47) अंजली प्रभाकर भोसले (बीड)
48) गोवींद अशोक वायकर ( बीड)
49) शेख समीना बेगम शेख हमीद (बीड)
50) सुनीता भारत स्वामी ( बीड)
51) निवृत्ती रामकिशन बेदरे शिरूर कासार जिला बीड
52) बालु उमाजी सुरासे शिरूर कासार जिला बीड

Created On :   23 Jan 2023 10:38 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story