- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Major fire in Jabalpur divisional office of West Central Railway
दैनिक भास्कर हिंदी: पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर मंडल कार्यालय में लगी भीषण आग, करोड़ों का नुकसान

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में शनिवार की सुबह अचानक दूसरी मंजिल स्थित बिजली विभाग में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने इतना भीषण रूप ले लिया कि पूरे विभाग की फाइलें, कम्प्यूटर, सहित अन्य जरूरी दस्तावेज, फर्नीचर जलकर खाक हो गया। सूचना पर नगर निगम के दमकल विभाग तीन गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग को अन्य विभागों में फैलने से रोका। डीआरएम ने आग लगने की घटना की जांच के लिए उच्चस्तरीय जांच कमेटी गठित कर जांच कराने की बात कही है।
इस संबंध में फायर बिग्रेड के फायरमेन सुरेन्द्र राजपूत ने बताया कि सुबह 9.20 पर उमाशंकर नामक व्यक्ति ने सूचना दी कि डीआरएफ ऑफिस में आग लग गई है। सूचना पर तत्काल मौके पर 3 गाड़ी पानी रवाना किया गया। आग लगने का कारण अज्ञात है। इसके साथ ही कितनी क्षति हुई, इसकी जानकारी भी नहीं दी गई है। तकरीबन दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया है। राजपूत ने बताया कि यदि समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता, तो आग अन्य विभागों में भी फैल सकती थी।
वहीं रेलवे सूत्रों ने घटना के संबंध में जानकारी दी कि मंडल अभियंता विद्युत सामान्य आफिस का प्यून कार्यालय पहुंचा और उसने मेन स्विच ऑन किया, स्विच ऑन होते ही कार्यालय के मुख्य हाल में आतिशबाजी जैसी बिजली की तारेें जलने लगी, जिससे भगदड़ मच गई। जब तक कोई कुछ समझ पाता, पूरा बिजली कार्यालय धू-धूकर जलने लगा।
मौके पर पहुंचे वरिष्ठ अधिकारी
घटना की जानकारी लगते ही मौके पर वरिष्ठ अधिकारी पहुंच गए। इसके साथ ही स्थानीय स्तर पर कर्मचारियों ने आग को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसी दौरान डीआरएम डा. मनोज सिंह, डीएससी अनिल भालेराव सहित तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचे। सूचना पाकर दमकर विभाग के तीन वाहन भी मौके पर पहुंचे और आग को काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन जब तक आग को बुझा पाता, तब तक पूरा बिजली विभाग जलकर राख हो चुका था।
करोड़ों के नुकसान की आशंका
रेलवे के सूत्रों की मुताबिक रेलवे को इस आग की घटना में करोड़ों के नुकसान की आशंका जताई जा रही है। नुकसान में दर्जनों कम्प्यूटर, एसी, फर्नीचर, विद्युत उपकरण तो शामिल हैं ही साथ ही लगभग 80 से 100 साल पुराने मंडल के रिकार्ड हैं, जो फाइलों में थे, सभी नष्ट हो चुके हैं।
चार अफसरों की टीम गठित-
इस मामले में डीआरएम डा. मनोज कुमार सिंह ने चार अफसरों की जांच टीम गठित की है, जो एक सप्ताह में घटना के कारणों की रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। इस टीम में मंडल संरक्षा आयुक्त, मंडल सुरक्षा अधिकारी, मंडल विद्युत अभियंता, मंडल अभियंता मुख्यालय शामिल हैं।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: पाक के सीजफायर वॉयलेशन में एक जवान शहीद, J&K में तीन आतंकी ढेर
दैनिक भास्कर हिंदी: नीदरलैंड : यूट्रेक्ट शहर में ट्राम पर अंधाधुंध फायरिंग, 3 की मौत, 5 घायल
दैनिक भास्कर हिंदी: नहीं सुधर रहा पाक, सुंदरबनी सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन
दैनिक भास्कर हिंदी: आखिर क्यों? काग्रेस नेता पार्टी के झंडे और चुनाव प्रचार सामग्री में लगाई आग
दैनिक भास्कर हिंदी: मकान में आग लगने से जिंदा जली मासूम, बहन और मां झुलसी