- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- राजस्व वसूली को प्रभावी बनाओ -...
राजस्व वसूली को प्रभावी बनाओ - संभागायुक्त ने निगम के कई अधिकारियों को लगाई फटकार, एक सप्ताह में सुधार के निर्देश

डिजिटल डेस्क जबलपुर । नगर निगम प्रशासक और संभागायुक्त ने मंगलवार को नगर निगम के कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने राजस्व और सफाई कार्यों पर विशेष ध्यान देने के आदेश देते हुए कुछ अधिकारियों को फटकार लगाई। उनका कहना है कि निगम जिस प्रकार कार्य कर रहा है उससे सुधार की गुंजाइश कम है। ऐसे में बेहतर होगा कि एक सप्ताह में सुधार लाया जाए। संभागायुक्त बी. चन्द्रशेखर ने नगर निगम के विभागीय कार्यों की समीक्षा के दौरान राजस्व वसूली, शहर की सफाई व्यवस्था, नल-जल योजना, उद्यान, सीवर, सड़क, जनकल्याणकारी योजनाओं के साथ-साथ सिटी बस सर्विस के संबंध में अलग-अलग जानकारी ली। राजस्व वसूली अभियान तथा शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर की जा रही मॉनिटरिंग प्रक्रिया से वे संतुष्ट नजर नहीं आए और विभागीय अधिकारियों को एक सप्ताह की मोहलत देकर निर्देशित किया कि निगम की आय में कैसे वृद्धि हो और सफाई व्यवस्था की मॉनिटरिंग हो इसकी पूरी विस्तृत रिर्पोट तैयार कर आगामी बैठक में प्रस्तुत करें। उन्होंने राजस्व वसूली के संबंध में उपायुक्त राजस्व एवं कार्यपालन यंत्री जल को निर्देशित किया कि जिस प्रकार से सम्पत्तिकर की वसूली की जाती है ठीक उसी प्रकार से उसी समय करदाताओं-उपभोक्ताओं से जलकर की राशि, डोर-टू-डोर सुविधा राशि एवं अन्य समस्त बकाया करों की राशि जमा कराए जाने की पहल करें। बैठक में निगमायुक्त अनूप कुमार, महेश कोरी, परमेश जलोटे, उपायुक्त श्रीमती अंजू सिंह ठाकुर, अधीक्षण यंत्री अजय शर्मा, कार्यपालन यंत्री कमलेश श्रीवास्तव, जीएस मरावी, नवीन लोनारे, उपायुक्त राजस्व पीएन सनखेरे, स्वास्थ्य अधिकारी भूपेन्द्र सिंह, सहायक आयुक्त वेदप्रकाश आदि उपस्थित रहे।
Created On :   23 Dec 2020 3:26 PM IST