- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- सभी पात्र तिग्राहियों के बनायें...
सभी पात्र तिग्राहियों के बनायें आयुष्मान भारत योजना के कार्ड सीईओ जिला पंचायत ने ली समीक्षा बैठक
डिजिटल डेस्क, कटनी। कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के निर्देशानुसार जिले में 24 दिसम्बर से अभियान मोड पर ग्राम पंचायत स्तर पर शिविर लगाकर पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान भारत योजना के कार्ड बनाये जा रहे हैं। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जगदीश चन्द्र गोमे ने जिला पंचायत के सभाकक्ष में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों, सीडीपीओ महिला एवं बाल विकास विभाग, सीएससी के संचालक एवं पदाधिकारियों की बैठक लेकर अभियान में अब तक किये गये हितग्राहियों के पंजीयन कार्य की समीक्षा की। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रदीप मुढ़िया, महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला परियोजना अधिकारी नयन सिंह, जिला प्रबंधक ई-गवर्नेन्स सौरभ नामदेव भी उपस्थित थे। मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री गोमे ने बीएमओ और सीडीपीओ को निर्देशित किया कि जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों से संबल योजना, आर्थिक जनगणना 2011 की सूची और खाद्यान्न पर्ची के पात्रताधारी परिवारों की ग्रामवार सूची प्राप्त कर आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तथा ग्राम सचिव रोजगार सहायक के माध्यम से सभी पात्र परिवारों का पंजीयन आयुष्मान भारत योजना में कराकर कार्ड बनवायें। जिले में 8 लाख 26 हजार हितग्राहियों के पंजीयन का अनुमानित लक्ष्य रखा गया है। आगामी 3 दिनों में कार्ययोजना तैयार कर 4 लाख अयुष्मान भारत के हितग्राहियों का पंजीयन सुनिश्चित करायें। शहरी क्षेत्रों में भी आंगनबाड़ी केन्द्रों में सीएससी के वीएलई बैठकर पात्र हितग्राहियों का पंजीयन करेंगे। उन्होने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को प्रचार-प्रसार की सामग्री उपलब्ध कराकर लोगों की जागरुकता के लिये व्यापक प्रचार-प्रसार करने तथा ग्रामीण क्षेत्रों में मुनादी भी कराने के निर्देश दिये। उन्होने बताया कि ब्लॉकस्तर पर और जिलास्तर पर प्रतिदिन के कार्य की समीक्षा की जायेगी।
Created On :   1 Jan 2021 2:16 PM IST