- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- स्टेशन को सुंदर बनाओ लेकिन...
स्टेशन को सुंदर बनाओ लेकिन यात्रियों की सुविधा का भी ख्याल रखो
प्लेटफॉर्म नं. 6 के बाहर कहीं आड़े-तिरछे बैरिकेड में फँस कर उलझ रहे यात्री, कहीं धूल के गुबार के कारण साँस लेना दूभर
डिजिटल डेस्क जबलपुर । जबलपुर रेलवे स्टेशन को सुंदर बनाया जा रहा है, अच्छी बात है लेकिन आधे-अधूरे निर्माण कार्यों की वजह से यात्रियों को कितनी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, इसका भी तो ख्याल रखो ... पूरे स्टेशन परिसर को खोद दिया गया है, काम ही करना है तो एक तरफ करना था, एक साथ पूरे स्टेशन पर निर्माण कार्य नहीं करना चाहिए था, यात्री बहुत परेशान हैं .. यह कहना था देवीप्रसाद कोरी का, जो रविवार को परिवार के साथ दिल्ली जाने के लिए रेलवे स्टेशन पहुँचे थे। वो जैसे ही प्लेटफॉर्म नं. 6 के लिए पार्किंग जोन से आगे बढ़े ही थे कि उनका पैर नुकीले बैरिकेड में फँस गया और वो गिरते-गिरते बचे। स्टेशन पर ऐसा सिर्फ उनके साथ ही नहीं हुआ है, ये सिलसिला दिन भर चलता रहता है।
चारों ओर मलबे का ढेर, जाएँ तो जाएँ कहाँ..
पश्चिम मध्य रेलवे के मुख्यालय स्थित मुख्य रेलवे स्टेशन को एयरपोर्ट की तर्ज पर आधुनिक और सुंदर बनाने का काम जोरों पर है लेकिन स्टेशन परिसर के बाहर के आधे-अधूरे निर्माण कार्य यात्रियों के लिए मुसीबत बन रहे हैं। भारी-भरकम सामान लेकर प्लेटफॉर्म नं. 6 के बाहर पहुँचने वाले यात्रियों के सामने एक ही चुनौती होती है कि वो कैसे और कहाँ से प्लेटफॉर्म तक पहुँचें। प्लेटफॉर्म के बाहर फैली हुई निर्माण सामग्री, मलबा यात्रियों के लिए मुसीबत बन गया है। जिसकी वजह से उनके लिए स्टेशन पहुँचकर ट्रेन पकडऩा किसी बुरे अनुभव से कम नहीं है। स्टेशन पहुँच रहे यात्री जहाँ-तहाँ की गई खुदाई के कारण खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं, वहीं सामान लेकर चले रहे यात्रियों के पैर आड़े-तिरछे बैरिकेड में फँस रहे हैं। ऊपर से धूल के गुबार के बीच उनके लिए साँस लेना भी दूभर हो रहा है।
Created On :   1 March 2021 2:55 PM IST