मालेगांव बम विस्फोट मामला : रोजाना होगी सुनवाई- सांसद प्रज्ञा, पुरोहित सहित सभी आरोपियों को हाजिर होने का निर्देश

Malegaon bomb blast case: Daily trial to be held
मालेगांव बम विस्फोट मामला : रोजाना होगी सुनवाई- सांसद प्रज्ञा, पुरोहित सहित सभी आरोपियों को हाजिर होने का निर्देश
मालेगांव बम विस्फोट मामला : रोजाना होगी सुनवाई- सांसद प्रज्ञा, पुरोहित सहित सभी आरोपियों को हाजिर होने का निर्देश

डिजिटल डेस्क, मुंबई। विशेष अदालत में मालेगांव बम धमाके मामले से जुड़े मुकदमे की सुनवाई 3 दिसंबर 2020 से शुरु होगी। चूंकि अब निचली अदालतों में भी प्रत्यक्ष सुनवाई शुरु हो गई है। इसके मद्देनजर कोर्ट ने इस मामले की आरोपी व भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर व कर्नल प्रसाद पुरोहित सहित सभी आरोपियों को गुरुवार को कोर्ट में उपस्थित रहेने को कहा है। अब इस मामले की सुनवाई रोजाना होगी और गवाहों के बयान दर्ज किए जाएंगे। अब तक इस मामले से जुड़े 495 में 140 गवाहों की गवाही हो चुकी है। 

पिछले दिनों धमाके के एक पीड़ित ने कोर्ट में आवेदन दायर कर इस मामले की सुनवाई शीघ्रता से शुरु करने के लिए निवेदन किया था। आवेदन में दावा किया गया है कि अभियोजन पक्ष इस मामले से जुड़े गवाहों को बुलाने में सक्रियता नहीं दिखा रहा है। हालांकि अभियोजन पक्ष ने दावा किया है कि उसने कभी मामले की सुनवाई को टाले जाने का आग्रह नहीं किया है। आरोपियों के वकील की ओर से ही सुनवाई को टालने का आग्रह किया गया है।

अभियोजन पक्ष के मुताबिक पिछले न्यायाधीश के सेवानिवृत्त हो जाने व कोरोना महामारी के चलते सुनवाई में विलंब हुआ है। साल 2008 में मालेगांव में हुए बम धमाके में 6 लोगों की मौत हो गई थी जबकि सौ लोग घायल हो गए थे। 

Created On :   2 Dec 2020 6:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story